अक्षरा और अभिमन्यु अभीर के बारे मे बात करते है। मुस्कान अभिमन्यु को देखकर नाराज हो जाती है। सुहासिनी अभीर को नींद से उठाती है। इधर अभिमन्यु रुही को खाना खिलाता है और रुही से अभीर के बारे मे बात करता है।
मुस्कान और सुवर्णा अभीर को टीव्ही देखने से मना करती है। अक्षरा वहां आकर अभीर को समझा ने कि कोशिश करती है । अभीर अभिनव के फोटो के सामने नाश्ता करता है और अभिनव से बात करता है। अक्षरा सबसे कसोली जाने कि बात करती है । सब उसे कसोली जाने से मना करते है। सुहासिनी अक्षरा से कहती है कि तुम अभिमन्यु के बारे में भी सोच लो । अभिमन्यु वहा आकर सब से कहता है कि मेरे बारे मे सोचने कि जरूरत नही है । अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि तुम कसोली जाओ।
अभिमन्यु के साथ रुही शिव और आरोही भी आते है। रुही अक्षरा से अभीर के बारे मे पुछती है ? अक्षरा रुही से कहती है कि अभीर अपने रुम मे खेल रहा होगा मै उसे लेकर आती हूं ।
अक्षरा और अभिमन्यु अभीर को ढुंढते है । अभीर फर्श पे सोया हुआ होता है । अभीर को फर्श पर सोया हुआ देखकर अक्षरा और अभिमन्यु डर जाते है। अक्षरा अभीर को उठाती है। अभिमन्यु अभीर से माफी मांगता है। अभीर अक्षरा से अभिनव का फेवरेट चाय और केक मांगता है।
सब अक्षरा से अभीर के बारे मे पुछते है ? अक्षरा सब से कहती है कि अभीर ठिक है बस मुझसे चाय और केक लाने के लिए कहा है। सब अक्षरा से कहते है कि अभीर ने हम सबसे भी चाय और केक मांगा था और हमने उसे दिया था। ये सुनकर अभिमन्यु को लगता है कि अभीर कही डिप्रेशन मे तो नही है ।ये सुनकर अक्षरा डर जाती है । और सब अभीर के पास जाते है । अभीर अपने रूम मे फर्श पे सोया हुआ होता है। अभिमन्यु अभीर को चेक करता है आरोही अभीर के पेठ पर हाथ लगाकर चेक करती है। और उसे कहती है कि आपको इतना चाय और केक खाना नही चाहिए था। अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि अभीर डिप्रेशन मे है।
अक्षरा और अभिमन्यु डॉक्टर पास जाते है और अभीर के बारे मे बात करते है । डॉक्टर अभिमन्यु और अक्षरा से कहता है कि अभीर डिप्रेशन मे है ।आप उसे खुश रखने कि कोशिश करते रहिए । बाद मे अक्षरा और अभिमन्यु अभिर के बारे मे बात करते है । और तय करते है कि अभीर के लिए हमे दोनो परिवारो को एक साथ लना होगा । घर आकर वो दोनो परिवारो से कहते है कि अभीर के लिए आप सब को एक साथ आना होगा।
