अक्षरा और अभिमन्यु अभीर के बारे मे बाते करते है। अभीर को best Student Award मिलता है सब तालिया बजाते है । अभीर Speeach देता है । और अभीर को अभिनव के बारे मे बात करता देख सब रोने लगते है। अभीर अक्षरा और अभिमन्यु को स्टेज पर बुलाता है। अभीर अक्षरा और अभिमन्यु से कहता है कि आपने मुझे Depression से बाहर निकाला ये सब आपके वजह से हुआ है । अक्षरा और अभिमन्यु अभीर को गले लगाते है।
अक्षरा और अभिमन्यु गाडी चलाने को लेकर लड़ाई करते है । उस वक्त अक्षरा को केस के मामले मे फोन आता है वो उनसे बाते करती है और परेशान हो जाती है। बाद मे अक्षरा अभिनव के फोटो से अभीर के बारे मे बाते करती है। और रोने लगती है। इधर बिरला परिवार के सामान मे गड़बड होती है। इसलिए अभिमन्यु सब से कहता है कि ये सब मेरी वजह से हो रहा है मै घर शिफ्ट नही करता तो ऐसा नही होता इसलिए वो सब से माफी मांगता है। सब अभिमन्यु से कहते है कि हमे इस घर मे अच्छा लग रहा है दोनो परिवार एकसाथ आ गये इस वजह से हम खुश है। आरोही विडिओ कॉल पर अक्षरा और कायरव से रक्षाबंधन के बारे मे बाते करती है। अक्षरा और आरोही और अक्षरा कायरव को गिफ्ट कि लिस्ट मोबाईल पर send करती है। और दोनो मिलकर उसका मजाक उड़ाती है।
सब मिलकर आश्रम को दान देने कि तयारी करते है। और सब बाते करते है। कायरव और अक्षरा अपने बचपन के बारे मे बाते करते हैं। अभीर अक्षरा के पास आकर कहता है कि रूही कल मेरे Award Function मे नही आइ इसलिए मै उसे नाराज हू । इधर रुही अभिमन्यु से कहती है कि मै कल अभीर के Function मे नही गयी इसलिए वो मुझसे नाराज हो गया है। इधर अभीर अक्षरा से कहता है मै कल रूही से राखी नही बंधवाऊंगा । इधर आरोही रुही से अपने बचपन कि बात करती है और उसे समझाती है। अक्षरा अभीर को समझाती है कि रुही ने हमेशा आप की रक्षा कि है ना क्या हुआ कल आपके Award Function मे नही आयी तो | अभीर अक्षरा कि बात मानता है और कहता है कि फिर तो मुझे भी रुही को राखी बांधनी चाहिए । अभीर कि इस बात से सब खुश होते है। रुही अभिमन्यु से कहती है कि अभीर को मनाने के लिए मेरे पास एक New Idea है। ये सुनकर अभिमन्यु परेशान हो कर गिर जाता है। अक्षरा केस को लेकर परेशान होती है। सभी अक्षरा को समझाते है और कहते है कि तुम बस संभल के रहो। अक्षरा सबसे कहती है कि मै हिम्मत के साथ केस लडूंगी आप परेशान मत हुए मुझे कुछ नही होगा। सुवर्णा अक्षरा के लिए डर जाती है। अभिमन्यु और रूही अभीर को मनाने के लिए रॅप Song गाते है | मुस्कान फोटो से बाते करती है और कहती है कि आप तो इस दुनिया मे नही रहे अब मै किसको कल राखी बांधूंगी ये कहकर रोने लगती है। अक्षरा मुस्कान के पास आकर उसे सभांलती है।
