Ye Rishta kya kahlata haiS67 E1033 30 August 2023 Written Update Hindi

Ye Rishta kya kahlata hai
S67 E1033 30 August 2023
अभिमन्यु अक्षरा से गोयंका हाऊस में रहने कि बात करता है । तो अक्षरा अभिमन्यु से कहती है कि तुम मनीष से पुछो ? मनीष अभिमन्यु को गोयंका हाऊस मे रहने कि इजाजत देता है। अक्षरा और अभिमन्यु अभीर के बारे मे बाते करते है | तभी मुस्कान और सुरेखा उन्हे बात करते हुए देख लेती है। मुस्कान सुरेखा से कहती है कि मै अभिमन्यु को इस घर मे नही रहे ने देना चाहती । बाद मे सब मिलकर खाना खाते है और बाते करते है। तभी अभिमन्यु वहां आने लगता है तो गलती से उसे अभिनव के फोटो को धक्का लगता है और फोटो गिर जाती है। ये देखकर मुस्कान अभिमन्यु पर गुस्सा करती है।अक्षरा मुस्कान को समझाने कि कोशिश करती है लेकिन मुस्कान अभिमन्यु को अभिनव कि मौत के लिए जिम्मेदार मानती है।
मुस्कान अक्षरा को carecterless कहती है । इस बात से सब मुस्कान से नराज हो जाते है। मुस्कान सबसे कहती है कि आप सब इतनी जल्दी अभिनव को भूल गये। कायरव मुस्कान पर गुस्सा करता है और उसे लड़ाई करता है। और उसे कहता है कि मै तुमसे कभी शादी नही करता | मुस्कान और कायरव को सब लोग समझाते है। तभी मुस्कान कसोली जाने का फैसला करती है। मुस्कान और कायरव वहां से चले जाते है। अक्षरा मुस्कान को रोकने जाती है तो सुवर्णा अक्षरा से कहती है कि मुस्कान को इतनी समझ तो होनी चाहिए कब क्या बोलना है। तो सुरेखा सबसे कहती है कि अभीर को डिप्रेशन से निकालने कि कोशिश मे हम मुस्कान और उसके दर्द को तो भूल गये। अभिमन्यु सबसे कहता है कि ये सब मेरी वजह से हो रहा है मुझे यहां से चले जाना हीं ठिक है। मनीष अभिमन्यु को जाने से मना करता है। मनीष मुस्कान और कायरव पर गुस्सा हो जता है और उन्हें समझाने किं बात करता है तो अक्षरा कहती है कि मै समझाऊंगी उन दोनो को | अक्षरा मुस्कान के पास आकर उसे समझाती है । इधर अभिमन्यु कायरव को समझाता है। अक्षरा और अभिमन्यु उन दोनो से प्यार और शादी के बारे मे बात करते है और कहते है कि इतनी जल्दी इस रिश्ते को तुटने मत दो।
अभिमन्यु अभीर कि मदत करता है उसके लिए बिस्तर लगाता है। अक्षरा वहा आकर अभिमन्यु को अभीर के लिए बिस्तर लगाते हुए देखती है और सबकुछ समझ जाती है कि अभीर नींद मे सूसू कर रहा है। अभिमन्यु अक्षरा को बाहर लेकर जाता है और उसे अभीर के बारे मे बात करता है कि अभीर अभी Exam से डर रहा हे। तभी मंजिरी वहां आती है और उन दोनो को इस प्रॉबल्म का इलाज बताती है। सुबह अभीर नींद से उठता है और खुद को किसी और घर मे देखकर डर जाता है। और भागते हुए अक्षरा के पास जाने लगता है। और बाहर सबको सफाई करते हुए देखता है। अक्षरा अभीर कि ओर देखती है कि उसने सूसू कि हुई है सबको ये ना दिखाई दे इसलिए टेबल उसके सामने ले जाती है और अभिमन्यु को इशारा करती है। अभिमन्यु जल्दी से अभीर को गोद में उठाता है। अभीर अभिमन्यु से पुछता है कि हम किसके घर आये है ? अभिमन्यु अभीर से कहता है कि हम सब आप के बडे नाना के पापा के घर है । हम सब अब इस घर मे ही रहेंगे ।

Leave a Comment