Ye Rishta kya kahlata hai
S67 E1034 31August 2023
अभीर अभिमन्यु से कहता है कि हम यहां कब आये मै तो सोया हुआ था ना ? अभिमन्यु अभीर से कहा है कि आपके Exam के लिए हम यहां आये है । यहां कि हवा भी फ्रेश है और आपको भी फ्रेश फिल होगा । आप को ये घर कैसा लगा ? अभीर घर देखता है और अभिमन्यु से कहता है कि मुझे ये घर अच्छा लगा | अभिमन्यु अभीर को तयार करने के लिए लेकर जाता है। अक्षरा सब से कहती है कि आप मेरे कहने पर यहां आये इसलिए Thank you l सब अक्षरा से कहते है कि हम तेरे लिए यहां नही आये हम तो सिर्फ अभीर के लिए यहां आये है। मुस्कान और कायरव एक दुसरे को Thank you कहते है। और बाते करते है। सब इन दोनो को देखते है और चिढ़ाते है | सब लोग गाना गाते हुए काम करते है ।इस बार अभीर बहुत खुश होता है। और मजाक भी करते है। अभीर को अभिमन्यु के साथ सोता हुआ देख अक्षरा अभिनव को याद करती है और रोने लगती है। बाद मे अक्षरा डॉक्टर को फोन लगाती है और उनसे अभीर के बारे मे बात करती है।
अभिमन्यु अक्षरा के पास आता है और अभीर के बारे बात करता है । अभीर सुबह उठकर खुद को और बेड को चेक करता है कि उसने सुसू कि तो नही । सूसू नही हुई इस बात से अभीर खूश हो जाता है। तभी अभिमन्यु अभीर के पास आता है और कहता है कि आप गुड बॉय हो गये हो | अब तो आपको Exam से भी डर नही लगा। बाद मे अक्षरा अभीर को Revision करवाते वक्त अभीर को खाना भी खिलाती है। तभी अभीर मंजिरी से कहता है कि आप भी Docman को भी Revision करवाई ये |
मंजिरी अभीर कि बात मान जाती है ।इस बात पर अभिमन्यु चिड़ जाता है । एक महीने बाद सब खुशी से रहने लगते है । अभीर को स्कूल मे best student का Award मिलने वाला है इस बात से सब खूश होते है। सूवर्णा मंजिरी और रूही से विडिओ कॉल पर बात करती है। सुहासनी मंजिरी से कहती है कि आपने अभीर के लिए दुसरे घर मे रहने का सुझाव दिया इसलिए Thank you l मंजिरी से सब अभीर के Award फंक्शन कि और अक्षरा के केस के बारे बात करते है। मनीष मंजिरी से कहता है कि आपने जो सुझाव दिया है इसलिए Thank you l आप सब अभीर के लिए पास वाले घर मे शिफ्ट हो गये इस बात से मै खूश हूं ।
कायरव सब को शांत रहने के लिए कहता है । और सब को काम जल्दी करने के लिए कहता है | क्योंकी हमे शाम को अभीर के स्कूल फंक्शन मे भी तो जाना है। अक्षरा और अभिमन्यु अभीर के बारे मे फोन पर बातें करते है। अक्षरा और अभिमन्यु अभीर के लिए टाय लेना भूल जाते है। दोनो ही टाय लेने जाते हैं तो अभिमन्यु को आरोही सर्जरी के लिए बुलाती है। अक्षरा को कोर्ट मे केस लडने के लिए बुलाया जाता है। इधर अभीर का स्कूल फंक्शन शुरु हो जाता है। अभीर अक्षरा और अभिमन्यु का इंतज़ार करता है । सब अभीर को All the best कहते है। तभी अभीर के पास अभिमन्यु और अक्षरा आते है और उस के लिए टाय लाते है। अभीर उनसे कहता है कि मै एक हू और टाय दो मै कैसे पहनूंगा । अक्षरा अपनी लाई हुई टाय उसके जेब मे फ्लॉवर शेप पहनाती है। अभिमन्यु उस के गले मे टाय पहनाता है। अभीर अक्षरा और अभिमन्यु के साथ मजाक करता है।
