Ye Rishta kya kahlata haiS67 E1036 2 September 2023 Written update in Hindi


अक्षरा मुस्कान को संभालती है। मुस्कान अक्षरा से कहती है कि कल मै रक्षाबंधन मे नही आ पाउंगी अगर मै आयी तो मुझे अभिनव भाईजी कि याद आयेगी और आंखों में आसू आयेंगे और आप सब मेरे वजह से खुश नही रहे पायेंगे। मुस्कान कि बाते मनीष और कायरव कि बाते सुन लेते है। मुस्कान उन दोनो को देखकर चली जाती है। मनीष अक्षरा और कायरव को समझाता है। अक्षरा कायरव से कहती है कि हमे मुस्कान को थोड़ा वक्त देना चाहिए ।
रुही और अभीर विडिओ कॉल पर बाते करते है और एक दुसरे से माफी माफी मांगते है। बिरला परिवार खुशी से रक्षाबंधन कि तैयारी करते है। और बाते करते। रक्षाबंधन पर गोयंका परिवार घर कि सजावट करते है। अभीर सब के साथ मजाक करता है। अक्षरा और कायरव मुस्कान के बारे मे बात करते है। तभी अक्षरा को केस के मामले मे फोन आता है तो वो फोन पर बात करती है और परेशान हो कर वो अपने Client के पास जाती है। सब अक्षरा के लिए परेशान हो जाते है। सुवर्णा इस बात से डर जाती है। तो मनीष और कायरव सुवर्णा को समझाते है।
मुस्कान घर आती है तो कुछ गुंडे वहां आते है। ओर मुस्कान को अक्षरा समझकर उसे अपने साथ जबरदस्ती से ले जाने कि कोशिश करते है । तभी अक्षरा वहां आती है और मुस्कान को बचाने के लिए उन गुडों कि पिटाई करती है। मुस्कान मनीष और कायरव को आवाज देती है। सब मुस्कान कि आवाज सुनकर डर जाते है और घर के बाहर आते है। तभी बिरला Family आती है । सब अक्षरा को गुंडों कि पटाई करते हुए देखते है। गुंडे भागकर चले जाते है। मुस्कान अक्षरा को गले लगाती है। और कहती है कि अभिनव भाईजी के बाद मेरी रक्षा के लिए कोई भी नही ये मैंने सोचा था लेकिन अब आप मेरे साथ हो मेरी रक्षा के लिए । अक्षरा मुस्कान से माफी मांगती है कि ये सब मेरी वजह से हुआ है और तुम खतरे मे पड गयी। तभी मुस्कान अक्षरा को राखी बांधती है। ये देखकर सब तालिया बजाते है।
कायरव को पहले राखी बांधने के लिए अक्षरा और आरोही लड़ाई करते हैं। कायरव उन दोनो से कहता है कि आप दोनो ही एकसाथ राखी बांधो । अक्षरा और आरोही एकसाथ कायरव को राखी बांधती है। अभीर और रूही एक दुसरे को राखी बांधते है। महिमा और मंजिरी एक दुसरे को राखी बांधती है। सुहासिनी सब से कहती है कि पुरा परिवार एकसाथ है इसे ज्यादा मुझे और कुछ भी नही चाहिए । रुही कहती है मुझे चाहिए वो भी खाना सब रुही बात से हसते है। और खाना खाने चले जाते है। सब के जाने के बाद अभीर अक्षरा से कहता है कि आप तो फाईटर निकली आपने तो गुंडो को मारके भगा ही दिया। तभी अभिमन्यु अभीर से कहता है कि मुझे भी आपकी माँ से डर लगने लगा है हमे आपकी माँ से बचके रहना पडेगा । अक्षरा दोनों से कहती है कि फिर तो बचके रहना मुझ से ।
अभीर अभिनव के फोटो से बाते करता है और दुखी हो जाता है। अक्षरा अभीर के पास आकर कहती है कि आप दुनिया के बेस्ट बेटे हो। मुस्कान कायरव पर शक करती है। और उसे सवाल पूछने लगती है । अक्षरा अभीर को धी वाले पराठे खिलाती है तो अभीर अक्षरा से कहता है मुझे इतना घी नही खाना। आप बस एक चमच घी खिलाओ। अक्षरा उसे कहती है कि ताकत के लिए घी अच्छा होता है। तभी अभिमन्यु का फोन आता है अभीर अभिमन्यु से बाते करता है। इधर मंजिरी भी अभिमन्यु घी खाने को लेकर डाटती है। महिमा अभिमन्यु से कहती है कि तुम्हे बिरला होस्पिटल का M D बनाने का हमने फैसला लिया है। अभिमन्यु ठिक से फोन बंद नही करता तो अभीर और बाकी सब ये बात सुन लेते है। अक्षरा अभीर से कहती है कि आपकी बडी दादी आपके DOCMAN से बात कर रही है आपको उनकी बाते नही सुननी चाहिए । आप स्कूल के लिए जल्दी से तयार हो जाओ। महिमा कि ये बात सुनकर पार्थ नाराज होकर वहां से चला जाता है। अभिमन्यु पार्थ को लेकर टेंशन मे आ जाता है।

Leave a Comment