ये रिश्ता क्या कहलाता है
S67 E1019 16 August 2023
अभीर नींद में अभिनव को पुकारता है ये देखकर अक्षरा रोती है। और उसे अभिनव कि आवाज आती है। तो वो आवाज कि और जाती है । वो आइने कि ओर देखती है उसे याद आता है कि अभिनव इस दुनिया में नही रहे। तभी मनीष आता है तो अक्षरा उसे सब बता देती है। मनीष अक्षरा से कहता है कि तुम्हे खुद को संभालना होगा।
अक्षरा कहती हैं कि मेरे अंदर गुस्सा है और मे अभिमन्यु को नही छोडुंगी । इधर अभिमन्यु और बिरला परिवार कोर्ट के बाहर खड़े होते है। तभी अक्षरा और गोयंका परिवार वहा आता है। अभिमन्यु अक्षरा से कहता है तुम्हारे लिए मुश्कील है पर अभीर कैसा है। अक्षरा अभिमन्यु से कहती है कि अभीर अब बिन बाप कि औलाद है। अभीर और रूही अभिनव को फोन लगाने कि कोशिश करते है । रूही अभिमन्यु को फोन लगाने कि कोशिश करती है।
इधर कोर्ट मे केस कि शुरुवात होती है। पुरा गोयंका परिवार अभिमन्यु के खिलाफ गवाही देता है। इधर अभीर अलमारी मे से कपड़े निकालता है तो असे अभिनव का फोन मिलता है। उसे अक्षरा की कही हुई बाते याद आती है। अभिमन्यु सबकी ओर गुस्से से देखता है। इधर रुही अभीर को अक्षरा से सवाल पुछने से रोकती है। तो अभीर को सबकी बाते याद आती है। वो रुही से कहता है कि सब हमसे झूठ बोल रहे है। इधर कोर्ट मे मनीष अपनी आखरी गवाही देता है।
जज कहता है कि अगली कारवाही कल होगी। मंजिरी अक्षरा से कहती है कि मेरी गलती मत दोहराओ तुम्हारे आगे हाथ जोडती हू । अभिमन्यु मंजिरी को रोकता है। अक्षरा के साथ सब जाते है तो अभिमन्यु आरोही कि ओर गुस्से से देखता है। रूही और अभीर कान्हाजी से प्रार्थना करते है। पुलिस आकर अक्षरा और मनीष से बाते करते है। रूही और अभीर उन्हे देख लेते है | रुही और अभीर अभिमन्यु फोन लगाने लगाने कि कोशिश करते है।
इधर अभिमन्यु मंजिरी से कहता है मै अभिनव शर्मा को बर्थडे गिफ्ट मे अभीर कि कस्टडी देने वाला था पर अब नही दे पाऊंगा | मंजिरी अभिमन्यु से कहती है कि तुम कानूनी तरीके से अभिनव और अक्षरा को अभीर की कस्टडी देने वाले थे। अभिमन्यु दुःखी हो जाता है और अभीर के बारे मे सोचता है। अक्षरा अलमारी के बाहर कपड़े देखती है और अभीर दिख जाता है| अक्षरा अभीर से कहती है कि ये कपड़े कैसे गिरे । अभीर अक्षरा से कहता है कि आप मुझे डाटोगी नही । अक्षरा कहती है कि नही डाटुंगी । अभीर अक्षरा कि कपड़े समेटने मे हेल्प करता है।और अभिनव का फोन छुपके से अलमारी मे रख देता है।
अक्षरा अलमारी में कपड़े रखने के बहाने से अभिनव का फोन देखती है उसे लगता है कि अभीर को अभिनव का फोन नही मिला । अभीर ये सोचता है कि मम्मा से पुछता हु कि ये सब क्या हो रहा है मम्मा ने मुझसे फिर से झूठ बोला तो मुझे कोई और प्लॅन बनना पड़ेगा । अक्षरा अभीर से कहती है कि मुझे अभिनव का फोन आया था लेकिन तब तु सो रहा था। अभीर कहता है कि अब मै पापा को फोन लगाऊ । अक्षरा कहती है कि अभिनव अभी वहा के यात्रीयो को अपनी टॅक्सी से घुमा रहे होगें। अभीर सोचता है मम्मा झूठ क्यो बोल रही