S67 E1045 11 september 2023
आज के एपिसोड मे
- अक्षरा मुस्कान को समझा पायेगी ?
- अक्षरा अभिमन्यु के पेशंट को संभाल पायेगी ?
- अक्षरा अभिमन्यु को अच्छा डॉक्टर नही हो ये कहेगी ?
- अक्षरा अभिमन्यु को सर्जरी करने के लिए तयार कर पायेगी ?
अक्षरा और अभिमन्यु को मंजिरी नही मिलती फिर भी वो उसे ढुंढ़ने कि कोशिश करते है। मुस्कान और अभीर उसी रास्ते से जाते है जहां मंजिरी होती है। अभीर को मंजिरी दिख जाती है । अभीर मुस्कान को कहता है कि मुझे Dida इस रोड पर दिखी उनकी तब्यत बहुत खराब है प्लीज गाड़ी रोको।
मुस्कान ठिक है कहती है जैसे ही Driver को गाडी रोकने के लिए कहती है तो उसे कायरव और manager पल्लवी दिखती है। इसलिए वो अभीर कि बातो पर एकीन नही करती और वो कायरव कि गाडी के पीछे जाती है। तभी अक्षरा और अभिमन्यु को उसी रास्ते पर मंजिरी दिख जाती है । दोनो मंजिरी को लेकर बिरला हाऊस चले जाते है। आरोही मंजिरी का इलाज करती है। महिमा अभिमन्यु से कहती है कि अब तुम्हे ही मंजिरी का खयाल रखना होगा।
लेकिन अभिमन्यु महिमा कि बात नही सुनता वो सिर्फ मंजिरी के बारे मे सोचता है। अक्षरा अभिमन्यु से बात करने कि कोशिश करती है लेकिन अभिमन्यु वहां से चला जाता है । इधर सुवर्णा ,मनीष ,कायरव और सुरेखा अक्षरा के लिए परेशान होते है। अक्षरा गोयंका हाऊस आती है तो सब सवाल असे पुछते है कि तुम कहां थी अब तक ? अक्षरा सब को मंजिरी के बारे मे बता देती है। अभीर सबसे कहता है कि मैने Dida को रोड पर देखा था। मनीष मुस्कान से सवाल पुछता है ? और सुहासिनी मुस्कान को डाटती है।
मनीष मुस्कान से कहता है कि तुमने जान बूझकर ऐसा किया है। अक्षरा मुस्कान से पुछती है कि तुम अभिमन्यु और मंजिरी से नफरत करती हो इसलिए ऐेसा किया ना ? मुस्कान कहती है कि नही मैंने ये सब प्यार कि वजह से कर रही है। मैंने कायरव जी को और उनकी manager पल्लवी के साथ देखा था। कायरव मुस्कान को गुस्से मे आपने कमरे मे लेकर जाता है। अक्षरा को निलम्मा का फोन आता है। निलम्मा अक्षरा से कहती है कि आपने रिश्तेदार कि एक लड़की है उसकी सर्जरी के लिए मैने उन्हे अभिमन्यु के पास भेज दिया है।
अक्षरा निलम्मा से कहती है कि अभिमन्यु ये सब नही कर पायेगा । निलम्मा कहती है कि पर उन्हे मैने तो अभिमन्यु के भरोसे पर वहां भेजा था। अक्षरा निल्लम्मा से कहती हे कि ठिक है मै अभिमन्यु बात करूंगी । निलम्मा कायरव और मुस्कान के बारे मे अक्षरा से पुछती है ? तो अक्षरा निलम्मा से कहती है कि वो दोनो ठिक है। अक्षरा मुस्कान और अभिमन्यु के बारे सोचकर टेंशन मे आ जाती है। अक्षरा कायरव से मुस्कान के बारे मे बात करती है।
अक्षरा कायरव को इस बात का एक Solution बताती है। अक्षरा हॉस्पिटल मे निलम्मा के रिश्तेदारो से बात करती है वो सर्जरी के लिए आये होते है। अक्षरा और आरोही अभिमन्यु के बारे मे बात करती है। अक्षरा अभिमन्यु के पास जाकर उसके पेशंट के बारे मे बात करती है। उसे कहती है कि डॉक्टर होना तुम्हारी जिंदगी कि पहचान है । अक्षरा गुस्से में अभिमन्यु कि नेम प्लेट के आगे का डॉ नाम तोड देती है। और कहती है तुम डॉक्टर कहने के लायक नही हो तुम सिर्फ अपने आपसे झूठ बोल रहे हो । अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि तुम्हारी problem क्या है।
अक्षरा उसे कहती कि तुम मेरी problem हो । बल्की मै नही मंजिरी मां और बाकी पेशंट तुम्हारी problem और गिल्ट का बोझ उठा रहे है। तुम्हारी problem और तुम्हारा Decision इतने ज्यादा बड जाते है कि तुम खुद ही बाद मे पछताते हो । तुमने आज उस लड़की कि सर्जरी नही कि न तुम आगे जाकर बहुत पछताओगे । ये कहकर अक्षरा गुस्से से वहां से चली जाती है।