Ye Rishta kya kehlata Hai 13 September 2023 hindi mein

S67 E1047 13 September 2023
. मंजिरी अपने डर को सामना कर पायेंगी ?
. अक्षरा और अभिमन्यु मंजिरी का डर दूर कर पायेंगे ?
. सब मिलकर लड्डू बना पायेंगे ?
. क्या मंजरी खुद आगे बडकर लड्डू बनायेगी ?
. आज अभिमन्यु अक्षरा के रिश्ते कि नई शुरुवात होगी ?

अक्षरा मंजिरी और देखती है । और उसे एक आयडिया आता है। अक्षरा सबसे कहती है कि मंजिरी मां लड्डू बनायेंगी । हमारे पास एक ही मोका है उनका डर दूर करने का । सब वो लड्डू टेस्ट करते है और उस लड्डू मे क्या Ingredients वो अक्षरा को बताते है। मुस्कान कायरव को मनाने कि कोशिश करती है। सब मंजिरी से प्रसाद बनवाने के लिए गलत तरीका अपनाते है। कारण मंजिरी खुद आकर प्रसाद बनाये । सब लोग प्रसाद बनाने कि कोशिश करते है।

कायरव ने आखिरी बचा हुआ लड्डू खालिया इसलिए सब उसे किचन से बाहर निकाल देते है। अक्षरा मंजिरी को किचन मे लाने के लिए सबसे कहती है कि हम प्रसाद कैसे बना पायेंगे । रूही और अभीर मंजिरी को प्रसाद बनाने के लिए कहते है। मंजिरी किचन कि तरफ जाती है। सब लडाई करते है। तभी सब मंजिरी कि ओर देखते है। अक्षरा मंजिरी को गॅस कि तरफ लेकर जाती है। और कहती है कि हम सब यही है आपको कुछ नही होगा। मंजिरी डर जाती है।

फिर भी कहती है कि लड्डू मै बनाउंगी | सब वहां से चले जाते है। सिर्फ अक्षरा और अभिमन्यु मंजिरी के पास रुकते है। अक्षरा मंजिरी से पूछती है कि मै गॅस ऑन कर दू ? मंजिरी गॅस को देखकर उस आग वाले हादसे को याद करती है और डर जाती है। अक्षरा और अभिमन्यु उसे संभालते है। मंजिरी उन दोनो को बताती है कि क्या क्या करना है। फिर मंजिरी खुद प्रसाद बनाना शुरू कर देती है। मंजिरी लड्डू बनाकर बाहर लाती है। मंजिरी अभिमन्यु से कहती है कि ये डर तेरी वजह से खत्म हुआ है। अभिमन्यु खुश होता है। रूही सबसे कहती है कि आप बडे लोग रोते रहोगे या गणपती बप्पा कि पूजा भी करोगे।

सब गणपती जी कि पूजा करते है और आरती भी करत है। सब नाचने लगते है। अक्षरा और अभिमन्यु मंजिरी को देखकर खुश होते है। अक्षरा अभिमन्यु को गले लगाती है । सुहासिनी और मनीष उनकी तरफ देखते है। अक्षरा अभिमन्यु से दूर हो जाती है और उसे ये गलत लगता है। दोनो ही अपने अपने घर मे इस बात के बारे मे सोचते है।

और कहते है कि हम ऐसा नही कर सकते । हम ऐसे अपनी लिमिट क्रॉस नही कर सकते । दोनों ही एक दुसरे को कॉल या मॅसेज करने के बारे मे सोचते है। अक्षरा मिरर मे अभिमन्यु देखती है और उसे बात करती है। इधर अभिमन्यु का भी यही हाल होता है। तभी अक्षरा के पास अभीर आता हे और कहता हे कि मुझे Docman से फोन पर बात करनी है मेरे स्कूल मे कल पार्टी है कल आपको और Docman को एक डिश बनानी होगी । और आपको एक डिश बनानी होगी । इसलिए मुझे आप दोनो से ही बात करनी है।

Leave a Comment