Ye Rishta kya kehlata hai
S67 E1048 13 September 2023
अभीर अभिमन्यु को फोन लगाता है। और उसे कहता है कि मेरे स्कूल मे कल पार्टी है आपको कल मुझे एक डिश बनाकर देनी होगी । आप एक डिश बनाओ और मम्मा एक डिश बनायेंगी । अक्षरा अभीर से कहती है कि अभिमन्यु जो डिश बनायेगा मै उसे अलग कोई और डिश बनाउंगी | अभिमन्यु भी अभीर से यही बात कहता है। अभीर उन दोनो से कहता है आप दोनो मेरी स्कूल कि party के लिए Serious नही हो।
आप दोनों ऐसे करते रहोगे तो कल तक डिश फायनल नही होगी । मै ही आप को बता देता हू कि कल क्या बनाना है। मम्मा आप पास्ता बना देना और Docman आप नुडल्स बना देना ये कहकर वहां से चला जाता है और कहता है कि ये दोनो हमेशा लडाई करते रहते है। अभिमन्यु जल्दी से फोन कट कर देता है। मनीष और सुहासिनी सुवर्णा और सुरेखा से कहते है कि हमे अक्षरा और अभिमन्यु कि शादी करनी चाहिए । सुरेखा और सुवर्णा इस शादी से इंकार कर देते है। अभिमन्यु रूही को स्कूल छोड़ने आता है। और रूही को अभीर का टिफिन देता है।
तभी अक्षरा और अभीर स्कूल आते है। अक्षरा और अभिमन्यु Awkward feel करते है। अभीर और रुही लड़ाई करते है तो अक्षरा उन्हे स्कूल के अदंर जाने के लिए कहती है। अक्षरा और अभिमन्यु फिर से लडाई करते है। दोनो ही एक दुसरे से कल के बारे मे बात करते है अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि कल जो भी हुआ वो Excitement हुआ है । अक्षरा उसे कहती है कि हम दोस्त है ना दोस्त एक दुसरे को गले लगा सकते है। और दोनो अभीर के बारे मे बात करते है। अक्षरा और अभिमन्यु अपनी अपनी गाडी मे बैठते है। अभिमन्यु खुद से कहता है हमारे बीच मे जो भी था वो पास्ट था मुझे पास्ट को भूला देना चाहिए ।
तभी अभिमन्यु कि कार ख़राब हो जाती तो अक्षरा अभिमन्यु से कहती है कि तुम्हे हॉस्पिटल जाना है या बिरला हाऊस I इधर बिरला हाऊस मे गोयंका परिवार मंजिरी और बाकि सबसे मिलने आते है। महिमा मनीष से कहती है कि कोई बात हे तो कहिए आप लोग इतने Awkward क्यों है। मंजिरी मनीष से कहती हे कि आप को जो कहना है वो कहीए । मनीष मंजिरी से कहता है कि हम अभिमन्यु और अक्षरा के रिश्ते कि बात करने आये है।
तभी वहां अक्षरा और अभिमन्यु आते है और ये बात सुन लेते है। मनीष उन दोनो से कहता है हम सिर्फ बात करने आये है। हम तुमसे पूछे बिना कुछ नही करेंगे । अक्षरा और अभिमन्यु कहते है कि नही नही ! मनीष अक्षरा से कहता है कि इस की एक वजह तो बाता दो । अक्षरा मनीष से कहती हे कि मै कुछ महिने पहले अभिनव कि पत्नी थी आज तक अभिनव को भूली नही और मै अभिनव कि जगह किसी और को नही दूंगी बडे पापा इतना Reason काफी नही है आपको समझने के लिए। अक्षरा और अभिमन्यु वहा से से चले जाते है। सुहासिनी सबसे कहती है कि बच्चो फे लिए हम बडो को ही फैसला लेना पड़ेगा ?
सुवर्णा सुहासिनी से कहती है कि ये सब सही नही है उन दोनो कि पहले भी शादी हो चुकी है। इन दोनो कि शादी का नतीजा हम सबने देख लिया है हम ये गलती दुबारा ना करे तो ठिक है । फिर सब आरोही और रूही के बारे में बात करते है। बाद में अक्षरा और अभिमन्यु के बारे मे बात करते है। सुरेखा सबसे कहती है कि अभीर अभिनव कि जगह अभिमन्यु को दे पायेगा ? महिमा मंजिरी से कहती है कि तुम भी कुछ कहो तुम्हे क्या लगता है ? मंजिरी महिमा और बाकी सबसे कहती हे कि मै हमेशा चाहती थी कि अक्षरा और अभिमन्यु एक हो जाये ।
मै अपने दोनों बच्चो का एक परिवार बनते देखना चाहती हूं । वो दोनो जो भी फैसला लेंगे मै उनके साथ हू । मनीष घर आकर अक्षरा से बात करता है अभिनव के बारे में बात करता है। हम अभिनव को नही भूल सकते । तो तुमसे हम अभिनव की भूलने कि उमीद कैसे कर सकते है हम तो सिर्फ तुम्हारी और अभीर कि खुशी के लिए कर रहे है। अक्षरा रोते हुए मनीष से कहती है कि मै खुश हू बहुत खुश हूं आप सब को ये दिखाई क्यों नही दे रह है।
अब मुझे इन सबके बारे मे मुझे बात नही करनी ये कहकर अक्षरा वहां स चली जाती है। सुवर्णा मनीष से कहती है कि हमें मंजिरी जी से अक्षरा और अभिमन्यु कि रिश्ते कि बात नही करनी चाहिये ये मैंने आपसे पहले ही कहां था। ये बात कायरव और मुस्कान सुन लेते है। अभिमन्यु रुही और अभीर कि फोटो लेकर रोता है। अक्षरा अपनी फैमिली कि फोटो लेकर रोती है।