Ye Rishta kya kehlata hai 15 september 2023 Written Update Hindi

आज रात देखिए
. क्या मुस्कान अक्षरा और अभिमन्यु के रिश्ते को Accept करेगी ?
. क्या आरोही मनीष के इस फैसले को Accept करेगी ?
. क्या अक्षरा का पुराणा दर्द फिर से जाग उठेगा ?
. अभीर को अक्षरा और अभिमन्यु के रिश्ते का सच पता चलेगा ?

अभिमन्यु आरोही से कहता है कि मैने तुम्हारे साथ गलत किया है। आरोही अभिमन्यु से कहती है कि तुमने मेरे साथ कुछ गलत नही किया है । हमने शादी का फैसला रूही के लिया था मै नील कि जगह किसी और से प्यार नही कर पाऊंगी । तुम्हारी और मेरी शादी नही होगी ये मैने और रुही ने Accept कर लिया है |

तुम हमेशा रुही के Poppy ही रहोगे । मै ये चाहती हु कि तुम और अक्षरा एक हो जाओ । मुस्कान मनीष से सही तरीके से बात नही करती । तो कायरव मुस्कान को डाटता है। मुस्कान मनीष से कहती है कि मै अभिमन्यु अक्षरा के रिश्ते को Accept नही करुंगी | मनीष मुस्कान से कहता है कि मै अभिनव को दिन मे सौ बार याद करता हू । उन्हे याद करकर मेरे दिल के सौ तुकडे होते है।

फिर तुम ये सोच सकती हो क्या मेरी बच्ची आक्षरा के दिल के दिन में कितने तुकडे हो चुके होंगे ? जब वो अभिनव को याद करती होगी | मंजिरी अभिमन्यु से कहती है कि तुम्हें एक बार इस बारे मे सोचना चाहिए । अभिमन्यु मंजिरी से कहता है कि इस बारे में सोचकर कोई फायदा नही होगा । मंजिरी अपनी गलतियों के लिए आरोही से माफी मांगती है। आरोही मंजिरी से कहती है कि उस वक्त हालात कुछ और थे अब हालात कुछ और है।

मै रुही खुश है। अक्षरा मनीष कि बाते याद कर कर रोती है। तभी अभिमन्यु अक्षरा के पास आता है और सॉरी कहता है। अक्षरा आरोही के बारे मे अभिमन्यु से बात करती है और कहती है कि उसे ये सब पता नही चलना चाहिए । अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि उसे ये सब पता है और वो चाहती है कि हम दोनो एक हो जाये | अक्षरा अभिमन्यु से कहती है कि मै सही और गलत कभी समझ पाउंगी या नही ।

तभी अभिमन्यु अक्षरा के साथ मजाक करता है और दोनो भूट्टा खाते है। अभीर को अलमारी मे से अक्षरा और अभिमन्यु कि शादी कि तस्वीर मिलती है। और वो तस्वीर लेकर मनीष और सुहासिनी के पास जाता है और उनसे अक्षरा और अभिमन्यु कि शादी के बारे पुछता है ? उनकी कहानी सुनाने को कहता है। मनीष अभीर को अक्षरा और अभिमन्यु कि पहली मुलाकात के बारे मे बताता है। अभीर सुवर्णा और सुरेखा से आगे कि कहानी सुनाने कि जिद करता है। तो सुरेखा और सुवर्णा उसे आगे कि कहानी सुनाती है |

अभीर मनीष और सुहासिनी से अक्षरा और अभिमन्यु के अलग होने का कारण पुछता है? मनीष पुराणी बाते याद करता है और अभीर से कहता है कि बडो के बीच कभी प्रॉब्लम हो जाती है। इस मे कही लोगो कि गलती थी। आप कि मम्मा हम सबसे दूर चली गई हम सबसे कभी बात भी नही कि I अभीर मनीष से कहता है कि मम्मा के जाने के बाद Docman Sad तो हुए होंगे ना ? मनीष अभीर से कहता है कि हां हुए थे लेकिन उनके जिंदगी में रुही आयी तो वो खुश रहने लगे वो सिर्फ रुही से ही बात करते थे।

आप की मम्मा अकेली चली तो गई लेकिन महादेव जी ने आपकी मम्मा को अकेली रहने नही दिया उन्होने आप कि मम्मा के पास आपके पापा को भेज दिया आपके पापा ने आप कि मम्मा का बहुत खयाल रखा । फिर मंजिरी ओर शेफाली अभीर से कहती है कि आप के पापा बेस्ट थे उन्हों ने आप के मम्मा का बहुत अच्छे से खयाल रखा । आरोही अभीर से कहती है कि आप के पापा का दिल बडा था उन्होंने आप कि मम्मा और Docman कि शादी कि भी बात कि थी।

पर अक्षरा को ये मंजूर नही था उन्होने सिर्फ आपको और अभिनव जी को ही आपनी फैमिली समझा और आपने आगे रखा । फिर कायरव और आरोही अभीर से कहते है कि वो दोनो मिलके आपको एक अच्छी लाईफ देना चाहते है। और कायरव अभीर से कहता है कि वो दोनो अब सिर्फ दोस्त है । अक्षरा घर आती है और अभीर के बारे में मनीष से पुछती ? मनीष अक्षरा से कहता कि वो इस वक्त वो अभिमन्यु के साथ रहना चाहता है। इसलिए वो वहां गया है। अक्षरा ठिक है कहकर वहां से चली जाती है। सुहासिनी मनीष से कहती है कि अच्छा हुआ अक्षरा को कुछ नही बताया अभीर को सच जानने का पूरा हक है उसे एक ना एक दिन सच का पता चलना था।

Leave a Comment