Ye Rishta Kya Kehlata hai 17 August 2023 Written Update hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है
S67 E1020 17 August 2023
सब टेंशन मे आ जाते है कि अभीर और रूही ये साधा खाना कैसे खायेंगे । सुवर्णा कहती है कि हम ये खाना क्यो खा रहे है ये पुछा तो हम क्या कहेंगे । तो आरोही कहती है कि मै डायटिंग के बहाने उन्हे ये खाना खिला दुंगी | अभीर रुही आते है और रूही कहती है कि वही सेम खाना हम कैसे बार-बार खायेंगे । वहां अक्षरा आकर अभीर और रूही को ब्रेड जाम देती है। सब अक्षरा कि ओर देखते है। रूही अक्षरा से कहती है कि मै आपको अपना ब्रेड जाम शेअर करु । इस बात पर अक्षरा कुछ नही कहती । अभीर अक्षरा से कहता है कि आपने सिंदूर क्यो नही लगाया ।

अभीर कि इस बात पर सब डर जाते है। अक्षरा अभीर से कहती है कि मेरी सिंदूर कि डब्बी खतम हो गई है मै दूसरी डब्बी लाना भूल गई । अभीर अक्षरा कि ओर देखता रहता है । बाद में स्टडी रूम मे मुस्कान और कायरव अभिनव कि तस्वीर कि पूजा करते है। इधर सुरेखा कहती है कि अभीर को सब सच बताना होगा। तो सुवर्णा सुरेखा से कहती है कि इस दर्द का अभीर पर बुरा असर पड सकता है ये बात सिर्फ अक्षरा उसे बतायेगी । आरोही सबसे कहती है कि ये बात हमने उसे नही बताइ तो किसी और से उसे पता चला तो अभीर का हम सब पर से विश्वास उठ जाएगा। ये बात सुनकर अक्षरा डर जाती है। और वो मनीष के पास जाती है। अक्षरा मनीष से पुछती है कि मुझे क्या करना चाहिए ।

मनीष अक्षरा से कहता है कि तुम्हे अभीर को सब सच बताना होगा। अक्षरा मनीष कि बात मान जाती है। वो कहती हैं कि मै आज ही अभीर को सच बताऊंगी । इधर मुस्कान और कायरव निलम्मा को उदयपुर लाने कि बात करते है। अभिनव कि पूजा की हुई तस्वीर को स्टडी रूम में रखते है। और स्टडी रूम बाहर से लॉक कर देते है। लेकिन गलती से कायरव के हाथ से स्टडी रूम कि चाबी गिर जाती है। अक्षरा अभीर को ढुंढती है। वो अभिनव से अभीर को सच बताने कि हिम्मत मांगती है और अभीर को दर्द सहने कि हिम्मत मांगती है। इधर रुही और अभीर अभिनव का सच जानने कि कोशिश करते है | वो स्टडी रूम के पास आते है उन्हे वहा स्टडी रूम कि चाबी मिलती है। अभीर और रूही स्टडी रूम को ओपन करते है।

इधर अक्षरा अभीर को ढुंढती रहती है और अभीर के लिये डर जाती है । इधर अभीर और रूही को अभिनव कि पूजा कि हुई तस्वीर मिलती है । रूही को ये देखकर उसके पापा कि याद आती है कि वो इस दुनिया मे नही रहे। रूही वहां से भाग जाती है । अभीर कहता है कि पापा कि तस्वीर पर माला क्यो है माला तो भगवान कि तस्वीर पर होती है ना। रूही बाहर आकर रोने लगती है। तभी रूही को मंजिरी का फोन आता है । वहा अक्षरा आती है अक्षरा को देखकर रूही के हाथ से फोन गिर जाता है। अक्षरा रूही से पुछती है कि क्या हुआ । मनीष भी रूही से पुछता है कि क्या हुआ आपको आरोही के पास जाना है तो मै ले चलता हूँ | रुही अक्षरा को गले लगाती है और अक्षरा को सब बता देती है।

अक्षरा रुही से अभीर के बारे मे पुछती है। मंजिरी अक्षरा और रूही कि सब बाते सुन लेती है। और डर जाती है। अक्षरा अभीर को ढुंढने लगती है तो वहा अभीर अभिनव कि तस्वीर लेकर आता है। वो अक्षरा के पास आता है उसे सवाल पुछता है । कि पापा के तस्वीर पर माला क्यो है माला तो भगवान कि तस्वीर पर होती है ना। रुही क्यो रो रही है। आप सब मुझसे कुछ छुपा रहे हो ना । मनीष अक्षरा को सच बताने के लिये कहता है। अभीर अभिनव के बारे मे अक्षरा से पुछता हैं । अक्षरा अभीर से कहती है कि अभिनव कभी भी तेरे पास लौटकर नही आयेंगे ।

अभीर अक्षरा से कहता है कि कोई बात नही हम कसोली जायेंगे पापा के पास। अक्षरा अभीर से कहती है कि अभिनव कसोली मे नही है वो कान्हाजी के पास चले गये है| वो कभी लौटकर नही आयेंगे। ये बात सुनकर अभीर के हाथ से अभिनव कि तस्वीर गिरकर टूट जाती है। अभीर को सबकी बाते याद आती है कि सबने उसे झूठ बोला था। वो अक्षरा कि कोई बात नहीं सुनता। अभीर अक्षरा को धक्का देकर भाग जाता है । अक्षरा और बाकी सब उसके पीछे चले जाते है। इधर मंजिरी अभीर के पास जाने लगती है तो शेफाली मंजिरी को रोकती है।

इधर अभीर कान्हाजी को अपने सारे खिलौने चॉकलेट , फुटबॉल , हेडफोन , मोबाईल देता है अपनी सारी फेवरेट चीजे देता है और कान्हाजी से कहता है कि आप बस मुझे मेरे पापा लौटा दो प्लीज । सब अपने आप को अभीर के पास जाने से रोकते है। अभीर अक्षरा कि कोई बात नही मानता । तो अक्षरा अभीर को बाहर लेकर जाती है । और कहती है कि ऊपर आसमान मे सबसे ज्यादा चमकता सितारा है ना वो तेरे पापा है वो तुम्हें वहाँ से देकते रहेंगे । अभीर अक्षरा कि ये बात नही मानता कहता है कि मुझे अपने रियल पापा चाहिए। अक्षरा उसे कहती है कि तेरे पापा इस दुनिया मे नही रहे। अक्षरा कि बात पर यकीन नही करता अक्षरा उसे गले लगाती है । अभीर को तेज बुखार आता है। मनीष वहा आकर अभीर को रूम मे लेकर जाता है।

Leave a Comment