{ S67 E1051}17 september 2023
आज रात देखिये
. अक्षरा मनीष से क़्या कहेगी ?
. अक्षरा अभीर को सजा देगी या नही?
. क्या अभीर अभिनव को हमेशा के लिए भूल जायेगा ?
. अब अक्षरा का डर सच साबित हो जायेगा ?
अभिमन्यु और अक्षरा समझ जाते है कि ये सब अभीर ने किया है। इधर महिमा और बाकि सब अभिमन्यु का मीटिंग मे इंतजार करते है। अभीर को अपनी ग़लती का पता चलता है कि उसने पार्थ कि स्पेलिंग Parkलिखी है। पुलिस अक्षरा और अभिमन्यु से पुछताछ करते है। तो अक्षरा पूलिस को कानून के बारे समझाती है और कहती है कि आपने बे वजह एक रिस्पेक्ट टेड सिटिजन को पकड़ा है इसलिए आपको मै कोर्ट मे घसीट के लेकर जाऊंगी आपकी वर्दी चली जाएगी सो अलग।
आरोही सबको बता देती है कि अक्षरा और अभिमन्यु को पुलिस ने पकड़ लिया है। मनीष सबको सच बता देता है। अक्षरा घर आती है और अभीर को डाटती है। मनीष अभीर को बचाने कि कोशिश करता है तो अक्षरा मनीष को रोकती है। और अभीर पर गुस्सा करती है। मनीष को भी सुनाती है। तभी मुस्कान अभीर को लेकर जाती है। अक्षरा मनीष से रोते हुए कहती है कि आपको मै बोझ लगती हू तो कह दिजिए मुझे यहां से विदा करना चाहते है तो बता दिजिए मै यहां से चली जाऊंगी ।
मेरा झगडा अभिमन्यु से हुआ था तो मै अभिनव के साथ कसोली रहने चली गई थी तो आपने मुझसे कहां था कि तुम मेरे साथ क्यों नही रहती है । अब रहती हू ना अब आप ही तो मेरी फैमिली है ना | मनीष अक्षरा से माफी मांगता है और कहता हे कि दुबारा ऐसा मत कहना। अक्षरा मनीष से कहती है कि मेरी खुशी फिर से उस पर मत थोपिये जिसे आप अब अधूरा समझ रहे है वो मेरे लिए पूरा है। दुबारा ऐसा मत किजिए । सुवर्णा मनीष से नाराज हो जाती है। महिमा अभिमन्यु को डाटती है और कहती है कि आपने बेटे को काबू मे रखो।
अभीर रुही से फोन पर बात करता है उसे अपनी दिल कि बात बताता है और रूही से कहता कि तू मुझसे नाराज तो नही ना? रुही अभीर से कहती है कि नही Poppy कि शादी मासी से हो जायेगी तो क्या हुआ हो तो हमेशा मेरे Poppy रहेंगे । अभिमन्यु और आरोही रुही और अभीर कि बाते सुनकर खुश हो जाते है। आरोही अभिमन्यु को समझाने कि कोशिश करती है । अभिमन्यु आरोही से कहता है कि मुझे जिंदगी से डर लगने लगा है जो भी है जैसा भी है मुझे मंजूर है।
अक्षरा अभीर को सजा देती है कि वो उसके स्कूल मे Parents meeting के लिए नही जायेगी । अभिमन्यु अभीर को समझाता है लेकिन अभीर उदास हो जाता है। अक्षरा अभिनव कि तस्वीर लेकर रोती है। तभी मनीष आकर अक्षरा को समझाता है कि अभीर को इतनी बडी सजा मत दे | अक्षरा मनीष से कहती है कि मै गुस्सा खुद पर हु अभिनव होते तो वो अभीर को समझाते । उनके बिना मै एक अच्छी मां नहीं हू । मुझे लगता था कि मेरे पास्ट के बारे में अभीर को बताउंगी तो वो गुस्सा होगा और मुझे उसे समझाना पड़ेगा।
पर वो खुश है | कही अभीर अभिनव को भूल ना जाये। मनीष अक्षरा से कहता है कि वो कभी अभिनव को नही भूलेगा । तुम इस बात को समझ जाओ। इधर अभीर के स्कूल मे अभीर कि Parent meeting शुरू होती है । फिर भी अक्षरा नही आती ये देखकर अभीर दुखी हो जाता है। अभीर अभिमन्यु से कहता है कि मेरी फैमिली नॉर्मल फैमिली नही है । क्यों कि मेरे Parent अलग अलग घर मे रहते है एक घर में नही |