Ye Rishta Kya Kehlata Hai 18 Aug 2023 Written Episode Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है
S67 E1021 18 August 2023
अभीर कसोली जाने कि तयारी करता है। सब उसे कसोली जाने से रोकते है | अभीर अक्षरा से कहता है कि मैने ट्रेन कि टिकिट बूक कर ली है आप भी जाने कि तयारी कर लो। मनीष सुवर्णा और सुरेखा से कहता है कि अभिनव के मौत के बात पर अभीर पर ये असर हो रहा है तो उसे ये पता चलेगा कि अभिनव कि मौत का जिम्मेदार अभिमन्यु है तो तब क्या होगा ।

अक्षरा अभीर से कहती हैं कि हम कुछ दिनों के लिए कसोली नही जा सकते। तो अभीर अक्षरा से कहता है कि हम अभी कसोली जायेंगे वहा हमे पापा भी मिल जायेंगे I कायरव अभीर से कहता है कि अभिनव वहा नही है। मुस्कान भी अभीर को रोकने कि कोशिश करती है । सब उसे कहते है कि वहा अभिनव नही है। पर अभीर किसी कि भी बात मानता नही है। अक्षरा अभीर से कहती है कि ठिक है हम कसोली जायेंगे। सब अक्षरा कि बात सुनकर हैरान हो जाते है ।

इधर अभिमन्यु के ख़यालों मे अभीर आता है अभिमन्यु अभीर से बात करता है लेकिन अभीर अभिमन्यु पर गुस्सा करता है। इधर सब अक्षरा को रोकते है । रुही अभीर को जाने से रोकती है पर अभीर रुही कि बात नही मानता । अभीर कार मे बैठ जाता है और गाना लगाता है और रोने लगता है और अभिनव को याद करता है । अभीर अभिनव का नाम लेकर जोर से उसे पुकारता है। सुवर्णा अभीर के पास जाने लगती है तो अक्षरा उसे रोकती है। सब वहा से घर के अंदर चले जाते है। अक्षरा अभीर को संभालती है ।
कायरव सबसे कहता है कि हमे अभीर को अभिमन्यु के बारे बता देना चाहिए ।

सुवर्णा कायरव से कहती है कि अभीर अपने पिता को खोने का दर्द नही संभाल पा रहा है तो हम अभिमन्यु के बारे में अब नही बतायेंगे। और अभीर को ये दुःख उसके पिता अभिमन्यु ने दिया है तो वो उसे सहन नही कर पायेगा। अक्षरा सुवर्णा से कहती हैं कि अभीर का सिर्फ एक पिता है वो अभिनव है और कोई नहीं। अभिमन्यु ने सिर्फ अभीर को दर्द दिया है इसके अलावा कुछ नहीं। इधर मंजिरी शेफाली से कहती है कि अभीर को अभिमन्यु के बारे मे पता होना चाहिए| अक्षरा अभीर को अभिमन्यु के खिलाफ कर देगी | शेफाली मंजिरी से कहती है कि अक्षरा ऐसा नही कर सकती।

इधर अक्षरा मनीष से कहती है कि मै अभीर को अभिमन्यु से दूर ले जाऊंगी । मनीष अक्षरा से कहता है कि तुम अभीर को अभिमन्यु से दूर ले जाओगी पर सच से दूर केसे रख पाओगी । अभीर अभिमन्यु के बारे मे तुमसे सवाल पुछेगा तो तुम उसे क्या कहोगी। तो सुरेखा अक्षरा से कहती है कि अभीर को सच तुमसे ही पता चलना चाहिए किसी और से नही । मंजिरी अभीर को फोन लगाती है तो शेफाली उसे रोकती है और कहती है कि कोर्ट का फैसला आने के बाद आप अभीर को सच बताइए | इधर अक्षरा सब से कहती है कि कोर्ट मे मेरे अभिनव को न्याय मिलेगा और अभिमन्यु को सजा मिलेगी तब मै अभीर को सच बता दुंगी।

इधर मंजिरी शेफाली से कहती है कि मै अभीर को सब सच बता दुंगी अभिमन्यु को अभीर के नजरो मे गलत नही होने दुंगी ये कहकर मंजिरी गोयंका हाऊस जाने लगती है तो शेफाली उसके पीछे चली जाती है। इधर अभीर नींद मे अभिनव को पुकारता है उसे याद करता है| अभीर नींद से उठकर अक्षरा को बुलाता है । मंजिरी गोयंका हाऊस आती है और अक्षरा से कहती है कि अभिनव के साथ जो हुआ वो एक हादसा था। अक्षरा मंजिरी से कहती है कि अभिमन्यु ने ही अभिनव को मारा है । मंजिरी अक्षरा कि बात नही मानती । लेकिन वहा अभीर आकर बेहोश हो जाता है ।

सब अभीर के पास आते है और डर जाते है कि अभीर को कुछ हुआ तो नहीं उसे कमरे मे लेकर जाते है। मंजिरी अभीर के पास जाने लगती है तो मुस्कान उसे रोकती है और मंजिरी को कड़वी बाते बोलती है। ये बाते सुनकर शेफाली मंजिरी को वहा से लेकर चली जाती है।आरोही अभीर का इलाज करती है । अक्षरा आरोही से पुछती है कि अभीर को कुछ हुआ तो नही। आरोही अक्षरा से कहती है कि अभीर को कुछ नही हुआ ।

बाद मे अक्षरा किचन में आती है और अभीर के लिए हॉट चॉकलेट बनाती है तो उसके फोन पर मॅसेज आता है तो अक्षरा मेसेज चेक करती है तो उसे गाना सुनाई देता है और उसे ये याद आता है कि ये आवाज वंदना कि है । वंदना उसे म्युझिक वर्कशॉप मे मिली थी। अक्षरा वंदना को विडियो कॉल करती है और उसे बाते करती है।
इधर अभिमन्यु पुलिस हवलदार से कहता है कि फोन पर मुझे अपने बेटे अभीर से बात करनी है। पुलिस हवलदार उसे मना कर देता है।

Leave a Comment