ये रिश्ता क्या कहलाता है (S 67 E1012) 9 August 2023 Written Update in Hindi

अभिमन्यु अक्षरा को संभालता है । अक्षरा कहती है कि अभिनव को कुछ हो गया तो फिर आरोही उसे संभालती है| उसे समझाने कि कोशिश करती है । अभिमन्यु अक्षरा को पहाड पर क्या हुआ वो सब बताता है। डॉक्टर के आने पर अक्षरा अभिनव कि हालत के बारे में पुछती है अभिनव ठिक तो हो जायेंगे ना उन्हें ठिक तो कर देंगे ना इतने सवाल पुछती है फिर अभिनव कि और देखती है ।

डॉक्टर अक्षरा को बताते है की अभिनव शर्मा की हालत काफी खराब है तो अक्षरा अभिनव को बचाने कि विनंती करती है| इधर मंजरी रेस्टोरेंट से अभीर ,शिव और रूही को लेकर बिरला हाऊस आती है । वह अभिमन्यु के लिए परेशान हो जाती है । इतने में ही पार्थ आता है| मंजरी पार्थ से सवाल पुछती है तो पार्थ उसे सबकुछ बता देता है । इधर गोयंका हाऊस मे मनीष कि हालत खराब हो जाती है तो सुवर्णा उसे संभालने कि कोशिश करती है| सुवर्णा उसे कहती है कि वहा अभिमन्यु है वो सबकुछ संभाल लेगा|

मनीष कहता है कि अभिमन्यु को अभिनव के साथ नही होना चाहिए वो ऐसा कहता है कि क्योंकी अभिमन्यु ठिक नहीं है| मनीष ने पहाड पर जो देखा वो सब सूवर्णां को बता देता है और अभिनव के पास जाने कि जिद करता है| इधर मंजरी अभिनव के लिए परेशान हो जाती है अभीर और रूही मंजरी के पास आते है अभीर मंजरी से अभिनव और अक्षरा के बारे मे पुछता है| मंजरी उसे कुछ नही बताती हॉस्पिटल मे नर्स अक्षरा को अभिनव का सामान देती है|

अक्षरा सामान को देखकर रोती है| अक्षरा को अभीर का फोन आता है, अभिमन्यु अक्षरा को अभीर का फोन उठाने के लिए कहता है| अक्षरा फोन उठाकर अभीर से बात करती है अभीर अभिनव के बारे मे पुछता है तो अक्षरा उसे बताती है, अभिनव निलम्मा के लिए बँक के काम से कसोली गया है| अभिर को अक्षरा के बातो पर यकीन नही होता अक्षरा उसे यह कहकर फोन रकती है| बाद में वो रोने लगती है तो अभिमन्यु उसे संभालने कि कोशिश करता है। अभीर रूही से कहता है कि उसे अक्षरा कि बातो पर यकीन नही हो रहा है। रूही उसे ज्यादा सोचने से मना कर देती है।

इधर मुस्कान कायरव से जिद्द करती है कि उसे अभिनव के पास जाना है कायरव उसे नही लेकर जाता है ओर उसे मना कर देता है । मुस्कान इस हादसे के लिए अभिमन्यु को कसुरवार मानती है । इधर डॉक्टर, अभिमन्यु को अभिनव का इलाज करने के लिए कहते है । अक्षरा अभिमन्यु से कहती है कि अभिनव कि जिंदगी बचालो और रोती है इतने में ही कायरव आता है और अक्षरा को संभालता है| इधर अभीर अभिनव के फोन पर विडिओ भेजता है तो अभिनव के फोन से अक्षरा अभीर को रिप्लाय देती है| अभिमन्यु अभिनव के ऑपरेशन कि तैयारी करता है| बाद में अक्षरा अभिमन्यु को ऑपरेशन थिएटर मे जाने के लिए कहती है। वहाँ मुस्कान आकर अभिमन्यु को धक्का देती है। .

Leave a Comment