Ye Rishta Kya Kehlata hai S67 E1018 15 August 2023 episode in hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है
S67 E1018 15 August 2023
मनीष उन्हें अंतिम दर्शन करने से मना नही करता मनीष मंजिरी को अक्षरा के पास जाने से मना कर देता है | अक्षरा अभिनव को जाते हुए देखती है और उसे पुकारती है। अक्षरा के हाथ से मशाल गिर जाती है । तो मुस्कान आरोही और मनीष उसे संभालते है। सुरेखा निलम्मा और सुहासिनी से रुही और अभीर सब कहा गये पुछते है।

तो सुरेखा दोनो को कहती है कि हमारे करीब के अंकल की फिर से तब्यत खराब हो गई इसलिए सब हॉस्पिटल चले गये। अभीर अभिनव के बारे मे पुछता है तो निलम्मा अभीर से कहती हैं कि अभिनव जरूरी काम से कसोली मे ही है। इधर अभिमन्यु मनीष को उसके तरफ आते हुए देखता है। मनीष अभिनव का अस्ती कलश लेकर अभिमन्यु के पास आता है । अभिमन्यु अभिनव का अस्ती कलश देखकर उसे अभिनव कि याद आती है । मनीष अभिमन्यु को अभिनव का अस्ती कलश छुने नही देता । मनीष अभिमन्यु से कड़वी बाते करता है। वो कहता है कि तुमने अक्षरा की जिंदगी बर्बाद कर दी है।

मनीष अभिमन्यु को खुनी कहता है। और तुम्हे सजा देकर रहुंगा कहता है। अभिमन्यु ने अभिनव को मारा हैं ये बात न्युज मे आती है। मनीष से वकील साहिबा कहती है कि उस दिन रेस्टॉरंट मे कोन – कोन था उन सबको कोर्ट मे आकर गवाही देनी होगी । इधर मंजिरी से वकील कहती है कि सारे सबूत अभिमन्यु के खिलाफ है । अभिमन्यु का बचना नामुमकिन है। मनीष वकील साहिबा से कहता है कि अभिमन्यु का बचना नामुमकिन होना चाहिए । वकील साहिबा मनीष से कहती है कि अभिनव कि पत्नी अक्षरा का भी वहा होना जरूरी है। मनीष और सुवर्णा कहते है कि अक्षरा इस हालत मे वहा नही आ पायेगी ।

अक्षरा वहा आकर कहती है कि मै कल कोर्ट जाऊंगी । मनीष सुवर्णा और कायरव उसे रोकते है। अक्षरा उन्हे कहती है कि मै पहले भी बिखर चुकी थी तो अभिनव ने मुझे संभालता अब मै ना टूटुंगी ना बिखरूंगी | और कहती है मै अभिमन्यु से सवाल पुछुंगी और उसे सजा भी दुंगी | अभीर अक्षरा के फोन से अभिनव को फोन लगाने कि कोशिश करता है। पर उसे अलमारी से फोन के वायब्रेशन कि आवाज आती है। वो वहा देखने कि कोशिश करता है तो अक्षरा उसे रोकती है।

अभीर अक्षरा से अभिनव के बारे मे पुछता है। अक्षरा अभीर से कहती है कि अभिनव कसोली मे बहुत जरूरी काम कर रहे होगें । अक्षरा अभीर को लोरी सुना के सुला देती है। अभीर नींद मे अभिनव को पुकारता है। ये सुनकर अक्षरा अभिनव को याद करती है और रोती है।

Leave a Comment