ये रिश्ता क्या कहलाता है
S67 E1022 19 August 2022
मनीष अक्षरा से कहता है कि अभीर कि तब्यत कैसी है । अक्षरा मनीष से कहती हैं कि अभीर का बुखार तो उतर गया है लेकिन बस बार – बार रात को उठकर अभिनव को याद करता था। सुरेखा अक्षरा से कहती है कि अभीर ने कल तुम्हारी और मंजिरी कि बाते सुन ली क्या? अक्षरा सुरेखा से कहती है कि पता नही अभीर ने क्या और कितना सुना। सुवर्णा अक्षरा को नाश्ता करने के लिए कहती है। लेकिन अक्षरा को अभीर कि बाते याद आती है और वहा से चली जाती है। इधर अभीर सो कर उठ जाता है और देखता है कि अक्षरा ने उसके लिए कमरे मे बलून से डेकोरेशन किया है ये देखकर वो खुश हो जाता है।
अक्षरा पुरानी यादों का सहारा लेकर अभीर को खुश रखने कि कोशिश करती है। अक्षरा सोचती है कि अभीर ने कल हमारी बाते सुनी कि नही उसे पूछू कि नहीं। अभिमन्यु अभीर को विडिओ कॉल लगाता है अभीर से बाते करता है पर अभीर अभिमन्यु पर गुस्सा करता है और कहता है कि आपने मेरे पापा को मुझसे छिना है मै आपसे नाराज़ हू और मै आपसे कभी बात नही करूंगा । मंजिरी अभिमन्यु से मिलने आती है तो सब बाते सुन लेती है।
अभीर अक्षरा से कहता है कि मै अभिमन्यु से नाराज हू । इधर मंजिरी अभिमन्यु को संभालने कि कोशिश करती है। और कहती है कि वकिल तुम्हारे पास आकर तुम्हे कल के केस के बारे मे समझायेंगे | अभिमन्यु मंजिरी से कहता है कि अभीर मुझसे सिर्फ नफरत करता है । मंजिरी अभिमन्यु से कहती है कि तुम्हे अभीर कि नफरत को प्यार मे बदलना होगा। इधर अक्षरा अभीर को गले लगाती है और उसे समझा कर उसके लिए नाश्ता लेने चली जाती है।
रुही अभीर के लिए हॉट चॉकलेट लेकर आती है । रुही अभीर से अभिमन्यु के बारे मे बाते करती है। अभीर रूही से अभिमन्यु के बारे मे बाते सुनकर उस पर गुस्सा करता है । रुही और अभीर लड़ाई करने लगते है | तभी अक्षरा और आरोही आते है उन दोनों को समझाने कि कोशिश करते है। अक्षरा अभीर से कहती है कि रूही तेरी बहन है, उसे ऐसी बाते नही कर सकता समझा तू । अभीर अक्षरा से कहता है कि जो भी अभिमन्यु के तरफ से बात करेगा मै उनसे ऐसे ही लडाई करूंगा ।
रुही आरोही से पुछती है कि अभिमन्यु कहा है। आरोही रुही से कहती है कि अभिमन्यु को पुलिस पकड कर ले गयी और वो जेल मे है। रुही आरोही से कहती है कि मेरे Poppy ऐसा नही कर सकते है आप मेरे Poppy को घर लेकर आइये क्या आपको भी लगता है कि मेरे Poppy गंदे है । मै आपसे बात नही करूंगी । आरोही रुही को समझाने कि कोशिश करती है पर रुही आरोही कि बात नही मानती वहा से चली जाती है।
इधर अभीर अक्षरा से कहता है कि हम अभिमन्यु के घर जा सकते है। अक्षरा ये बात सुनकर डर जाती है और अभीर से कहती है कि तुझे वहा क्यु जाना है वहा तो अभिमन्यु भी नही है। अभीर अक्षरा से कहता है कि मुझे शेफाली ताईजी से रेस्टोरेंट के विडिओ चाहिए उसमें पापा है ना इसलिए | अक्षरा उसे कहती है कि ठिक है। अक्षरा शेफाली को फोन लगाकर उसे कहती है कि मुझे रेस्टोरेंट के विडिओ अभीर के लिए चाहिए। शेफाली अक्षरा को कहती है ठिक है मै खुद पेन ड्राइव्ह लेकर आती हूँ ।
मंजिरी शेफाली और अक्षरा कि बाते सुन लेती है । और शेफाली से कहती है कि अभीर को अभिनव कि याद आ रही होगी । शेफाली तु ये पेन ड्राइव्ह अक्षरा को देकर आ जाओ और कहती है कि अभिमन्यु ने अभिनव के बर्थडे पर अभीर कि कस्टडी कानूनी तौर से अभिनव और अक्षरा को देना चाहता था। ये रहे वो पेपर्स ये भी लेकर जाओ ।
इधर अक्षरा को सब कल के कोर्ट केस कि तयारी करवाते है और कहते कि कल कोर्ट मे गवाही तुम्हे देनी है तुम सबकुछ याद करलो । अक्षरा सबसे कहती है कि अभिमन्यु के साथ वही होगा जो वो डिजर्व्ह करता है । तभी शेफाली आती है और अक्षरा को लिफाफा देती है । सुरेखा शेफाली से कहती है कि हमने सिर्फ रेस्टोरेंट के वीडिओ मांगे थे ये लिफाफा नही । शेफाली अक्षरा को पेन ड्राइव्ह भी देती है । अक्षरा लिफाफा खोलकर वो पेपर पड़ती है सब अक्षरा से पुछते है कि इस मे क्या लिखा है। मनीष अक्षरा के हाथ से पेपर लेकर उसे पड़ता है। और सबसे कहता है कि अभिमन्यु ने अभीर कि कस्टडी अक्षरा और अभिनव को दी है।
शेफाली अक्षरा से कहती है कि अभिमन्यु को अभिनव को रास्ते से हटा ना ही था तो तुम्हे अभीर कि कस्टडी क्यो देता प्लीज अक्षरा एकबार सोच जरूर लेना इस बारे में। कायरव शेफाली से कहता कि कल कोर्ट मे उसे सजा मिलने वाली है इसलिए वो ये सब कर रहा है उसे कहो कि अपनी होशियारी आपने पास रखे वो जिंदगी भर जेल मे सड़ने वाला है। ये सुनकर शेफाली वहाँ से चली जाती है । अक्षरा इस बारे मे सोचने लगती है ।
