ये रिश्ता क्या कहलाता है
S67 E1023 20 August 2023
अभीर और अक्षरा रेस्टोरेंट का विडिओ देखते है । अभीर और अक्षरा को अभिनव कि याद आती है । अभीर विडिओ देखते देखते सो जाता है। अक्षरा विडिओ मे कुछ ऐसा देखती है कि वो हैरान हो जाती है और भागकर पूलिस स्टेशन जाने लगती है तो मुस्कान उसे रोकने कि कोशिश करती है लेकिन अक्षरा मुस्कान से कहती है कि तुम अभीर का खयाल रखना मै जल्द ही घर आ जाऊंगी। बाकी सब भी अक्षरा को रोकने कि कोशिश करते है पर अक्षरा किसी कि भी बात सुने बिना चली जाती है।
इधर अभिमन्यु अभीर और अभिनव को याद करता है । अक्षरा अभिमन्यु से मिलने आती है। अभिमन्यु अक्षरा को देखता रहता है। अभिमन्यु अक्षरा से बात करता है उसे अपनी बात समझाने कि कोशिश करता है । अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि मै सिर्फ अपना सच जानता हू मै अब नही लड सकता और मै जानता हू कि तुम्हारे लिए ये सब मुश्किल है पर मै अभिनव को अपना दोस्त मानता हू यही मेरा सच है।
अक्षरा अभिमन्यु को पेपर्स पर साइन करने के लिए कहती है। इधर अभीर अक्षरा को अपने सामने ना पाकर डर जाता है । सब अभीर को संभालते है। अक्षरा गोयंका हाऊस आती है सब उसे सवाल पुछते है ? अक्षरा सबसे कहती है कि कुछ जरूरी काम आया था इसलिए मुझे जाना पडा। सब उसे पूछते है कि ऐसा कोनसा जरूरी काम था ? अक्षरा सबसे कहती है कि अभीर के स्कूल का काम था अक्षरा सबसे ये झूठ बोल कर चली जाती है।
मनीष जान जाता है कि अक्षरा झूठ बोल रही है । इधर सब कोर्ट मे आते है कारवाही शुरु हो जाती है पर सब लोग अक्षरा का इंतजार करते है। अक्षरा कोर्ट में आती है, पर वकील बन कर आती है| सब अक्षरा कि ओर देखते है । और हैरान हो जाते है। अक्षरा सबसे कहती है कि मै गवाही नही दूंगी बल्कि अभिमन्यु के तरफ से केस लडूंगी । ये सुनकर सब सोचने लगते है। अक्षरा अभिमन्यु से अभिनव के बारे सवाल पुछती है ? अभिमन्यु अक्षरा के सारे सवालों का जवाब देता है। पूरा गोयंका परिवार अक्षरा से नाराज हो जाता है ।