Ye Rishta kya Kehlata Hai S67 E1024 21 ऑगस्ट 2023 Written update hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है
S67 E1024 21 ऑगस्ट 2023
अक्षरा अभीर के कस्टडी को लेकर अभिमन्यु से सवाल पुछती है? अभिमन्यु अभीर कि कस्टडी को लेकर जो भी सवाल पूछे है उसके जवाब देता है। इस सवाल -जवाब के बाद अक्षरा जच साहब से कहती है कि अभिमन्यु पर लगाये सारे इल्जाम बे बुनियाद है और झूठे है इसलिए अभिमन्यु ने अभिनव शर्मा को नही मारा ।

जच साहब कहते है कि आगे कि कारवाही कल होगी । बाद मे कायरव अभिमन्यु पर इल्जाम लगाता है कि तुम इतना नीचे गिरे हुए इंसान हो तुमने अपने मतलब के लिए मेरी बहन अक्षरा का इस्तेमाल किया है। अक्षरा कायरव को रोकती है और कहती है कि अभिमन्यु के तरफ से केस लड़ने का फैसला मेरा है। कायरव अक्षरा पर गुस्सा करता है और वहा से चला जाता है। उसके पिछे बाकि सब चले जाते है

मंजिरी अभिमन्यु से कहती है कि तु अक्षरा पर भरोसा क्यो कर रहा है। अभिमन्यु मंजिरी से कहता है कि मुझे अक्षरा पर भरोसा है और आप सिर्फ मुझ पर भरोसा किजिए । कायरव घर आने के बाद फिर से अक्षरा पर गुस्सा करता है । मनीष अक्षरा से कहता है कि तुम्हे मुझ पर भरोसा नहीं है

कायरव अक्षरा से कहता है कि अभिमन्यु सिर्फ तेरा इस्तेमाल कर रहा है ये तुझे दिखाई क्यों नहीं दे रहा है । अक्षरा कायरव से कहती है कि किसी को तो सच का साथ देना पड़ेगा ना । सुरेखा अक्षरा से पुछती है कि तुम ने हम सब को क्यों नहीं बताया कि अभिमन्यु के तरफ से केस लड़ने वाली हो ? इस सवाल पर अक्षरा सब से कहती है कि आप सब मुझे ये नही करने देते इसलिए नही बताया । मुस्कान अक्षरा पर इल्जाम लगाती है और उसके कॅरेक्टर पर सवाल उठाती है। मनीष मुस्कान पर गुस्सा करता है उसे कहता कि तुम होती कोन हो अक्षरा के कॅरेक्टर पर सवाल उठाने वाली । मुस्कान ये सुनकर वहा से चली जाती है।

अक्षरा वहा से जाने लगती है तो मनीष अक्षरा से कहता है कि मैने तुझे जाने के लिए नही कहा तुम्हे मेरे सवालों का जवाब देना होगा। अक्षरा मनीष और बाकि सब से कहती है कि मै आप सबको सबूत दिखाऊंगी पर कोर्ट मे सबके सामने वो भी अभिमन्यु बिरला कि लॉयर बनकर । इतने मे वहा अभीर और रूही आते है | रुही अक्षरा को अभिमन्यु का साथ देने के लिए Thank you कहती है । पर अभीर अक्षरा से नाराज हो जाता है। इधर अभिमन्यु अक्षरा के बारे मे सोचता है। कायरव और मुस्कान के बीच मे लड़ाई होती है। अभीर अक्षरा कि कोई बात नही मानता अक्षरा से नाराज हो जाता है और अभिनव को याद करता है।

Leave a Comment