Ye Rishta Kya Kehlata Hai S67 E1024 22 August 2023

ये रिश्ता क्या कहलाता है
S67 E 1024 22 Aug 2023
कोर्ट कि कारवाही शुरु हो जाती है। अक्षरा कोर्ट मे विडिओ दिखाती है कि अभिमन्यु अभिनव कि जान बचाने कि कोशिश कर रहा था। सब लोग वो विडिओ देख कर हैरान हो जाते है और रोने लगते है। विडिओ देखते हुए अक्षरा रोती है और खुद को संभालते हुए अक्षरा जच साहब से कहती है कि ये विडिओ शेफाली बिरला के फोन मे रिकॉर्ड हुआ था | जच साहब अक्षरा से कहते है कि इतना ठोस सबूत आपके पास था तो आपने इतनी देर क्यो लगाई कार्ट के सामने पेश करने में। अक्षरा जच साहब से कहती है कि ये विडिओ शेफाली बिरला के फोन मे रिकॉर्ड हुआ था ये बात शेफाली बिरला को भी पता नही थी ये विडिओ मैने देखा था उनके पेन ड्राइव्ह मे । फिर शेफाली याद करती है कि उस दिन क्या हुआ था और हैरान होकर कहती है कि ये सब मेरे फोन मे रिकॉर्ड हुआ था।
अक्षरा अभिमन्यु को बेकसूर साबित करती है। जच साहब फैसला करते है कि अभिमन्यु अभिनव शर्मा के मौत के लिए जिम्मेदार नाही है इसलिए मै अभिमन्यु को रिहा कर देता हू।
अक्षरा मनीष से कहती है कि कभी आखों देखा सच नही होता हमे दुख से लड़ने के लिए वजह चाहिए होती है और इसलिए हम सब ने अभिमन्यु को विलन बना दिया बस हम सब को ये मानना पड़ेगा कि अभिनव हमे छोड़कर चले गये। मनीष अक्षरा से माफी मांगता है । अक्षरा मनीष से कहती है कि हर किसी को सच नही दिखाई देता। अभिमन्यु अक्षरा के पास आकर कहता है कि पर सच तुम्हे दिखाई दिया तुमने जो किया है उस के लिए बहुत हिम्मत चाहिए वो तुमने दिखाई तुम हमेशा सच का साथ दिया है। पर मैने कभी भी तुम्हारा साथ नही दिया। बाद मे मंजिरी और अभिमन्यु बाते करते है। मनीष अभिमन्यु के पास आकर उसे माफी मांगता है अभिमन्यु मनीष को माफ करता है और उसे गले लगाता है।
मंजिरी अक्षरा से माफी मांगती है अक्षरा मंजिरी को गले लगाकर कहती है कि अपने बेटे को खो देने का दर्द मै जानती हू इसलिए मै आपसे नाराज नही हू । आपके जगा कोई भी होता तो मुझ पर विश्वास नही करता । मुस्कान कायरव से कहती है कि मै अभिमन्यु को कभी माफ नही करूंगी । सुरेखा मुस्कान और कायरव से कहती है कि अभिमन्यु अभिनव को पहाड पर क्यो लेकर गया और वहा शराब क्यों पिलाई इस का कोई सेन्स नही बनता ।
अक्षरा अभिमन्यु से कहती है कि मै अभीर को तुम्हारा सच बताऊंगी और वो तुमसे नाराज नही रहेगा । अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि मै अभीर का दर्द कम नही कर सकता मै किसी कि भी जिंदगी मे किसी कि कमी पूरी नही कर सकता ।
घर आने के बाद अभीर अक्षरा से पुछता कि अभिमन्यु डॉक्टर है ना वो मेरे पापा को वापस ला सकते है ना ? अक्षरा अभीर से कहती है कि अभिमन्यु तेरे पापा को वापस नही ला सकता जो एक बार कान्हाजी के पास चला गया वो कभी वापस नही आता । अभीर अक्षरा कहता है कि आप पापा को बुलाओ तो वो आ जाएंगे । अक्षरा अभीर से कहती हैे कि मै ऐसा नही कर सकती बेटा। अभीर ये सुनकर चला जाता है।
मनीष अक्षरा से कहता है कि तुम उसे दर्द से लड़ना सिखा सकती हो पर उसे लड़ना खुद सिखना होगा उसे दर्द से लडने के लिए बहुत वक्त लगेगा इधर बिरला हाऊस मे शिव और रूही अभिमन्यु का स्वागत करते है | अभिमन्यु रुही से कहता है कि आप अभीर का खयाल रखो आप प्लीज अभीर से नाराज मत होना। अभिमन्यु मनीष को फोन लगाता है और उसे कहता है कि मुझे अभीर से मिलना है। मनीष अभिमन्यु को कहता है कि अभीर सो रहा है। कुछ देर बाद अभिमन्यु अभीर से मिलने आता है वो देखता है कि अभीर अभी भी सो रहा है। अक्षरा अभिमन्यु को कल आने के लिए कहती है।

Leave a Comment