Ye Rishta Kya Kehlata hai S67 E1026 24 August 2023 Written Update Episode

ये रिश्ता क्या कहलाता है
S67 E1026 24 August 2023
सुबह दोनो परिवार एक साथ मिलकर राखी बनाते है । सब अभीर को खुश करने कि कोशिश करते है। फिर भी अभीर दुखी होता है। मुस्कान अभिनव को याद करती है। अभीर प्रींट लेने जता है तो रुही और शिव भी उसके साथ चले जाते है। सुरेखा सबसे कड़वी बाते कहती है। मनीष उसे समझाने कि कोशिश करता है। फिर भी सुरेखा अपने हरकत से बाज नही आती । रुही और शिव प्रिंट लेकर आते है।

अभिमन्यु अभीर के पास जाता है उसके जूते ठिक करने के लिए । अभिमन्यु को अपने जूते ठिक करते देख अभीर को अभिनव कि याद आती है। अभीर अभिमन्यु को जुते ठिक करने से मना करता है। फिर अक्षरा अभीर के पास आती है उसके जूते ठिक करने के लिए तो अभीर वहां से अपने कमरे मे चला जाता है। अभीर अभिनव कि फोटो को लेकर अलमारी मे खुद को बंद करता है।

अक्षरा अभीर कि चिंता करती है। इसलिए अभिमन्यु और अक्षरा अभीर को ढुंढते है। अक्षरा और अभिमन्यु रूम आते है । अक्षरा को अभीर अलमारी मे सोया हुआ मिलता है। अक्षरा अभीर को समझाती है उसे कहती है कि अलमारी मे सोना खतरनाक है। अभीर अक्षरा कि बात नही मानता । अभिमन्यु अभीर से कहता है कि अलमारी का दरवाजा थोडासा खुला रहने दो | मनीष अभीर के लिए जूस लेकर आता है । मनीष अभीर कि ऐसी हालत देखकर दुःखी होता है । और अक्षरा को दिलासा देकर चला जाता है। बाद मे अभिमन्यु अभीर को उठाकर बेड पर ले जाता है। अक्षरा अलमारी से कपड़े निकालते वक्त अभिनव का पर्स नीचे गिर जाता है। अक्षरा अभिनव का पर्स देखकर रोने लगती है ।

कायरव अभीर को खुश करने के लिए उसकी फेवरेट चीजे लाता है। और मुस्कान को समझाने कि कोशिश करता है। अक्षरा अभिनव का फेवरेट सॉक्स एक पाव मे पहनती है। और दुसरा सॉक्स ढुंढती है। तभी देखती है कि 12 बजे हे तो वो अभिनव की फोटो को लेकर कहती है किHappy Anniversary अभिनव और रोने लगती है I

इधर अभिमन्यु अभीर और अक्षरा के बारे मे सोचता है और शेफाली कहता कि कल अक्षरा और शर्माजी कि Anniversary है | शेफाली अभिमन्यु को समझाती है और कहती है कि सब ठिक होगा लेकिन धीरे – धीरे | इधर अक्षरा अभिनव के फोटो से बाते करती है और कहती है कि ये रहा आपका Anniversary का गिफ्ट लेकिन आप तो मुझे गिफ्ट दिये बिना ही चले गये ये कहकर रोने लगती है |

Leave a Comment