Ye Rishta kya kehlata hai S67 E1029 26 August 2023 written updates hindi

Ye Rishta kya kahlata hai S67 E1029 26 August 2023
अक्षरा अभिनव के फोटो से बात करती है और रोती है। तभी वहा अभीर आता है तो अक्षरा खुद को संभालती है। अभीर को सुलाकर खिड़की के पास जाती और रोती है तो अभीर अभिनव का फेवरेट सॉक्स पहनकर अक्षरा के पास आता है और कहता मै आपकी anniversary नही भूला मुझे याद है। अक्षरा अभीर को समझाने कि कोशिश करती है । अभीर अक्षरा से कहता है कि ऐसा नही हो सकता कि मै पापा के पास चला जाऊ । ये सुन कर अक्षरा अभीर पर चिल्लाती है और डर कर बाहर आ जाती है। और उसे पॅनिक अटैक आता है। ये देखकर अभिमन्यु अक्षरा के पास आता है।
अभिमन्यु अक्षरा को समझाता है । अक्षरा अभिमन्यु से अभीर के बारे मे बात करती है । अक्षरा अभिमन्यु से कहती है कि कही अभीर दर्द के साथ जीना ना सिख ले | बाद मे अभिमन्यु अभीर के रुम मे उसकी किताबे लेने आता है तो उसे अभिनव कि डायरी मिलती है वो उसे पडता है। फिर अभीर के पास आकर अभिनव के तरह उसे जोक सुनाता है तो अभीर अभिमन्यु पर गुस्सा करता है तभी अक्षरा और मुस्कान आते है अक्षरा अभीर को संभालती है बाद मे मुस्कान अभीर को अपने साथ लेकर जाती है।
अक्षरा अभिमन्यु पर गुस्सा करती है और कहती हैं कि तुम अभिनव कि तरह बनने कि कोशिश मत करो। अभिमन्यु अक्षरा से माफी मांगता है। अक्षरा काम करने से मना कर देती है तो अभिमन्यु अक्षरा को समझाता है और कहता है कि तुम्हारा काम करना जरूरी है। फिर अभिमन्यु मनीष से अक्षरा के बारे मे बात करता है। अक्षरा उन दोनो कि बाते सुनकर गुस्से मे आकर काम करने का फैसला लेती है। और खुद से कहती है कि मै अपने दर्द से खुद लड सकती हू ।
अभीर अभिनव के फोटो से बात करता है। अक्षरा कोर्ट मे जाती है और जैसे ही कार से उतरती है तो उसे अभिनव कि याद आती है। और उसे पैनिक अटैक आता है। अक्षरा अपना फोन लेने कि कोशिश करती है उसी समय अभिमन्यु वहा आता है काम के सिलसिले मे आता है और अभिमन्यु वहा से जाने लगता है तो अक्षरा को वहा देख लेता है और वो अक्षरा के पास जाता है। अक्षरा पैनिक अटैक मे है देखता है तो कार के बाहर से ही सास लेने का इशारा करता है। और कार से बाहर आने को कहता है। बाहर आती है । और खुद को संभालने कि कोशिश करती है। अभिमन्यु अक्षरा के लिए आइस्क्रिम लाता है । तभी मुस्कान आती हैं और अपने कार से अभिमन्यु और अक्षरा को साथ मे देख लेती है।

Leave a Comment