Ye Rishta kya kehlata hai S67 E1030 27 August 2023 written episode hindi

Ye Rishta kya kahlata hai
S67 E1030 27 August 2023
अक्षरा और अभिमन्यु को मुस्कान देखकर उनके तरफ जाने लगती है तो फिर अचानक उन्हें छुपकर देखने लगती है। अक्षरा अभिमन्यु को धन्यवाद कहती है। अक्षरा और अभिमन्यु बाते करते है। मुस्कान अक्षरा से नाराज हो कर वहा से चली जाती है। अक्षरा खुद पर गुस्सा करती है और अभिमन्यु से कहती है कि मै अच्छी मॉ नही हू | अभिमन्यु अक्षरा को समझाता है। कुछ लड़के आते है और फूट बॉल से अक्षरा के कार का काच तोड देते है। अक्षरा उन लड़को से लड़ाई करती है। अभिमन्यु मन मे ही कहता है कि मैने अक्षरा को खुद से ही लडने को कहा था इन लड़को से लड़ने के लिए नही । अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि मै लड़को को साइड मे ले जाकर समझाता हू । अक्षरा कहती है कोई जरुरत नही इन लड़को को साइड मे ले जाने की। अक्षरा उन लड़को को कहती है कि मेरी Familly के साथ फूट बॉल खेलने का चॅलेंज करती है। अभिमन्यु अक्षरा से पुछता है कि ये इन लड़को को चॅलेंज क्यो किया तुमने ? अक्षरा अभिमन्यु से कहती हैं कि मैंने ये चॅलेंज अभीर के लिए किया है मेरा अभीर फूट बॉल जरूर खेलेगा । अक्षरा और अभिमन्यु पूरे परिवार को फूट बॉल खेलने के लिए मनाते है। अक्षरा और अभिमन्यु सब को समझाने कि कोशिश करते है। सब दोनों कि बात नही मानते है और जाने लगते है तो अक्षरा सबर पर गुस्सा करती है और कहती है कि लड़ने से पहले हार मानना गलत है आप सब नही खलेंगे तो ठिक है मै खेलुंगी और खुद से लडूंगी | सब अक्षरा कि बाते समझ जाते है कि अक्षरा अभीर के बारे मे बात कर रही है। सब फूट बॉल खेलने के लिए मान जाते है। बस अभीर नही मानता वो आगे बढने कि कोशिश नही कर पाता । सब अक्षरा कहते है कि अभीर का तो ये फेवरेट गेम है अभीर खेलने के लिए आ जाएगा
अभिमन्यु सबसे फूट बॉल मॅच कि तयारी करवाता है। कायरव और आरोही मे छोटीसी नोक – झोक होती है। अक्षरा अभीर कि चिंता करती है उसकी राह देखती है। अभीर को आता देख सब खुश होते रह लेकिन अभीर उनकी तरफ नही आता अपनी किताबे लेकर कमरे मे चला जाता है। मुस्कान और कायरव फे बीच फिरसे लड़ाई होती है। मनीष उन दोनो कि तरफ आता है और पुछता है कि क्या हुआ ? कायरव और मुस्कान मनीष को कुछ नही बताते मुस्कान मनीष से कहती हे कि कल मै फूटबॉल मॅच मे नही आ पाऊंगी मुझे ऑफिस मे कुछ काम है।
अक्षरा और सब फूट बॉल मॅच के लिए जाने लगते है तो अभीर नही आता। अक्षरा अभीर का इंतजार करती है अभीर अक्षरा के पास आता है और अक्षरा को मॅच के लिए All the best कहता है। अक्षरा अभीर से कहती है कि हमारे चलो बेटा अभीर अक्षरा कि बात नही मानता ।

Leave a Comment