Ye Rishta kya kehlata hai16 September 2023 Written Episode hindi

S67 E1050
. अभीर अक्षरा और अभिमन्यु को शादी के लिए बना पायेगा ?
. क्या मुस्कान शादी के लिए राझी हो पायेगी ?
. क्या अभीर इन दोनो को साथ मे लाने के लिए कुछ कर पायेगा ?
. क्या अक्षरा अभिमन्यु मे नया बदलाव देख पायेगी ?

अक्षरा अभीर का घर आने का इंतजार करती है। अचानक अक्षरा और अभिमन्यु को हॉस्पिटल से फोन आता है । वो भागते हुए हॉस्पिटल आते हैं। अभीर उन दोनों को झूठ बोलकर हॉस्पिटल बुलाता है। पर अक्षरा अभीर का झूठ पकड़ लेती है। अभीर अक्षरा और अभिमन्यु को उनकी शादी कि तस्वीर दिखाता है। और पूछता है कि आप दोनों शादी क्यों नही कर रहे हो?

आप दोनो तो पहले खुश थे फिर आप दोनो मे झगडा हुआ बाद मे मम्मा आपको पापा मिले किर पापा के जाने के बाद आप sad हो गई ना ? मम्मा आप फिर से Docman से शादी कर लो ना ? इस बात पर अक्षरा अभीर को डाटती है। और उस पर गुस्सा करती है। अक्षरा अभीर से कहती है कि मै फिर से शादी नही करुंगी समझा तू ये कहकर अभीर को वहां से ले जाती है ।

बाद मे गोयंका परिवार बिरला हाऊस आते है गणपती विसर्जन के लिए सब उनका स्वागत करते है। रुही मनीष को डाटती है कि आप देर से क्यों आयें । आरोही अक्षरा से कहती है कि तुम अभिमन्यु के साथ शादी कर लो तुम मेरी वजह से शादी नही करना चाहती तो मैं तुमसे एक बात साफ साफ कह देती हु कि मेरे अभिमन्यु के बीच ऐसा कुछ भी नही है। अक्षरा आरोही कि कोई बात नही मानती | और कहती है कि तुम ये बात करना बंद करो वरना यंहा से चली जाऊंगी । अभीर गणपती को hug करता है।

और सबसे कहता है कि मै गणपती जी को जाने नही दूंगा । अक्षरा अभीर को समझाती है। और सब आरती करते है। अभीर गणपती के कान मे विष मांगता है कि मम्मा और Docman कि शादी जल्दी से हो जाये। बाद मे सब लोग गणपती जी का विसर्जन करते है। अभीर छूप के से laptop लेकर बैठाता है और उस मे एक वेबसाईट ओपन करता है। तभी मनीष अभीर कि चोरी पकड़ लेता है। अभीर मनीष को अपना plan बताता है। फिर मनीष और अभीर मिलकर अभिमन्यु और अक्षरा को एकसाथ लाने के लिए plan बनाते है।

उस वेबसाईट के माध्यम से उन दोनों के लिए गिफ्ट ऑर्डर करते है। मुस्कान निलम्मा को फोन लगाकर उन्हे सब बताने वाली होती है कि कायरव उसे सब बताने से रोकता है। तो मुस्कान कायरव से इतनी बडी बात कहती है कि मै कल अगर मर गई तो उन्हे पता हो कि इस घर के लोगो से वो कोई उम्मीद ना रखे। महिमा अभिमन्यु से meeting के बारे मे बात करती है।

मंजिरी अभिमन्यु और रुही कप केक बनाते है और मंजिरी अभिमन्यु से शादी के बारे मे बात करती है। शेफाली अभिमन्यु को बुलाती है और उसे गिफ्ट दिखाती है और कहती हे कि तुम्हारे लिए किसी ने गिफ्ट भेजे है। इधर अक्षरा को भी गिफ्ट मिलते है। साथ मे ही एक चिट्टी पर कविता भी लिखी होती है। अभीर और मनीष अच्छी acting करते है। अक्षरा और अभिमन्यु कविता पढ़ते है। अक्षरा कविता पढ़कर कहती है कि कोण है इतना चिप कही का । मनीष ये सुनकर अभीर से कहता है कि हम चिप है।

इधर अभिमन्यु सबसे कहता है कि कोण है इतना घटिया । अभिमन्यु का सब मजाक उड़ाते है। इधर मनीष बात को संभालने कि कोशिश करता है। कायरव अक्षरा का मजाक उड़ाता है। मनीष और अभीर मुस्कुराते है। अक्षरा उन दोनों से कहती है कि बहुत हसी आ रही है मै अभी जाके उसे सबक सिखाती हु । मनीष और अभीर plan के बारे मे बात करते है।

इधर अभिमन्यु भी यही कहता है कि मै उस लड़की को सबक सिखाउंगा ये कहकर वहां से चला जाता है। वो दोनों ही अभीर कि तय किये हुए gardan मे चले जाते है। और दोनों एक दुसरे से टकराते है। तभी वहां पोलीस आती है और उन दोनो को थाने लेकर जाने लगती है तो हवालदार अक्षरा से बत्तमीजी से बात करता है। ये देखकर अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि इसने तुमसे इस तरह से बात क्यों कि ये कहकर गुस्सा करता है।

Leave a Comment