Ye Rishta kya kehlata haiS67 E1040 6 September 2023 Written Episode in Hindi


रुही और अभीर राधाकृष्ण बनते है और सब लोग धांडिया खेलते है। तभी किसी से कांच का गिलास गिरता है | धांडिया के बीच अभिमन्यु अक्षरा से बात करने कि कोशिश करता है। कायरव और मुस्कान लड़ाई करते है। अभिमन्यु ढोल बजाता है। अक्षरा बार – बार अभिमन्यु कि ओर देखती है। अक्षरा अभिमन्यु को कांच पर पैर रखने से बचाती है। सुबह बिरला परिवार दहीहंडी के लिए जाने कि तयारी करता है। शेफाली आरोही शिव आरोही रूही के बारे मे बात करती है । पार्थ दहीहंडी के लिए जाने से मना करता है तो महिमा उसे डाटती है। पार्थ सबसे नाराज होता है । क्योंकि MD कि Position अभिमन्यु को दि गयी है।

पार्थ महिमा से कहता है कि MD कि Position मै deserve करता हूं । महिमा उसे कहती है कि MD कि Position के लिए अभिमन्यु ही perfect है। क्योंकि अभिमन्यु ने अपनी गलतियां सुधारी है । Personally ओर Professionally भी । मैंने हमेशा तुम्हारा साथ दिया है। फिर भी तुम MD कि Position के अलावा मुझ से कुछ भी मांग सकते हो। पार्थ महिमा से कहता है कि मुझे हॉस्पिटल और घर का बटवारा चाहिए। तो महिमा पार्थ को थप्पड मारने वाली होती है कि अभिमन्यु महिमा को थप्पड मारने रोकता है ।

अभिमन्यु पार्थ से कहता है कि भाई आपको सच मे बटवारा चाहिए । पार्थ कहता है कि हां मै थक गया हूं आपने आपको prove करते करते। मंजिरी वहां आती है और पार्थ को डाटती है। और कहती हे कि तुम्हे बटवारा क्यों चाहिए तुम कैसे इस परिवार का बटवारा कर सकते हो । अक्षरा आरोही को video call करती है। आरोही अक्षरा को सब बता देती है। पार्थ सबसे कहता है कि मेरा इस परिवार में दम घुटता है। शेफाली इस बात पर पार्थ से लडाई करती है । तो आरोही और अभिमन्यु शिव के लिए शेफाली को शांत रहने को कहते है।

अभिमन्यु पार्थ से कहता कि मै खुद को MD कि Position से Risign कर दूंगा बस मुझे थोड़ा वक्त दिजिए फिर भी आपको लगाता है कि आपके साथ injustice हो रहा है तो आपकी मर्जी । मंजिरी अभिमन्यु से कहती है कि तुम कैसे इस घर को तोडने के लिए तयार हो गया । पार्थ अभिमन्यु से कहता है कि ये सब तुम्हारे वजह से हो रहा है । एक दिन आएगा कि तुम्हारे साथ तुम्हारी मां नही होगी । अभिमन्यु पार्थ से कहता है कि आप कुछ भी बोलिये पर ये नही। महिमा पार्थ से कहती हे कि फैसला हो चुका है जिसे दही हंडी मे आना है वो आये जिसे नही आना है वो ना आये।

इधर अक्षरा सुवर्णा और मनीष को सब बता देती है। मनीष और सुवर्णा कहते है कि हमे मंजिरी से बात करनी होगी कहते है। तभी आरोही का मेसेज आता है कि वो सब दही हंडी मे आयेंगे। सब लोग दही हंडी उत्सव मे आते है और दही हंडी उपर बांधने कि तयारी करते है। मुस्कान कायरव पर शक करती है। रुही सबसे कहती है कि girl’s को भी दही हंडी फोड़नी चाहिए । सब लड़किया दही हंडी फोड़ने के लिए तयार होती है।

मनीष सब लेडिज का मजाक उड़ाता है सुहासिनी सब के सामने उसे डाटती है। मनीष कायरव और अभिमन्यु उन सबका मजाक उड़ाते है। तो अभिमन्यु सबसे माफी मांगता है। और कहता है कि लड़कियो कि दही हंडी नीचे करो । तो अक्षरा उसे कहती है कि यहां से ही पत्थर से तुम्हारी दही हंडी फोडूंगी समझे | ये सुनकर अभिमन्यु दही हंडी उपर करवाता है। सुहासिनी लड़कीयों का और लड़को का मॅच करवाती है। शिव महिमा से पार्थ के बारे मे पुछता हैं ? तो सुहासिनी उसे पार्थ बारे में झूठ बोलती है। रुही अक्षरा से कहती है कि आप उपर चढकर दही हंडी फोड़ना क्योंकि आप मुझ से भी हल्की हो । अभिमन्यु इस बात पर हंसता है । अक्षरा उसकी और देखती है तो अभिमन्यु शांत हो जाता है। अभिमन्यु कान्हा जी के उपर सबकुछ छोड़ देता है।

Leave a Comment