ये रिश्ता क्या कहलाता है
S67 E 1015 12 August 2023
अक्षरा अभिनव से कहती है कि मुझे और अभीर को मत छोड़िए |अभिनव अक्षरा से कहता है कि मै सिर्फ आपको दिया हुआ वादा पुरा करना चाहता हु । अक्षरा कहती है कि आपने फिर से ऐसा किया तो मै आपको एक चाटा लगाऊंगी| अभिनव कहता है कि मुझे आपके चाटे से बहुत डर लगता है अक्षरा जी| अक्षरा अभिनव से कहती है कि चाटे से या तो डर के बस जिंदगी भर आप मेरे साथ रहिए| मै आपके वजह से बहुत डर गई हू| अभिनव अक्षरा से माफी मागता है ।
और कहता है कि मै आपके साथ जीना चाहता हूं| अभिनव अक्षरा को गाना गाने के लिए कहता है । अक्षरा अभिनव के लिए गाना गाती है। इधर मनीष डॉक्टर को धन्यवाद कहता है और हॉस्पिटल को अभिनव के नाम से पैसे दान करुंगा कहता है| इधर अक्षरा गाना गाती रहती है और अभिनव को फुल देती है और उसके साथ सेल्फी लेती है ।
अभिनव के हाथ कि पट्टी पर ILU लिखती है और उसे गले लगाती है। अचानक अभिनव कि हालत खराब हो जाती है । इधर अभिमन्यु कहता है कि किसी भी तरह 24 घंटे तक अभिनव का ख्याल रखना होगा । इधर सब लोग अभिनव ठिक हो गए इसलिए खुश होते है । इधर अभिनव अक्षरा को I L U कहता है । लेकिन अचानक अभिनव कि हालत खराब हो जाती है। यह देखकर अक्षरा डॉक्टर को आवाज देती है । अक्षरा कि आवाज सुनकर सब लोग परेशान हो जाते है।
इधर अभिमन्यु को अजीब सी बेचैनी हो जाती है । डॉक्टर अभिनव को ठिक करने कि कोशिश रहे है। अक्षरा अभिनव का हाथ पकड़कर अभिनव के साथ बिताए हुए दिन याद करती है। लेकिन अचानक अभिनव को झटका लगाता है और वो अक्षरा से कहता है कि मै आपसे और अभीर से बहुत प्यार करता हु अक्षरा जी, यह कहकर अभिनव कि जान चली जाती है। अक्षरा के हाथ से अभिनव का हाथ छुट जाता है । ये देखकर अक्षरा जोर से चिल्लाती है।
डॉक्टर अक्षरा से कहते है कि अभिनव इस दुनिया मे नही रहे। ये सुनकर अक्षरा होश खो देती है और गिर जाती है । सिर्फ रोने लगती है। सब भागकर अंदर आते है। अक्षरा अभिनव को देखती रहती है। मुस्कान अभिनव का नाम लेकर चिल्लाती है। मुस्कान सबको कहती है कि अभिनव जिंदा है डॉक्टर को फिर से चेक करने के लिए कहती है । कायरव मुस्कान को संभालने कि कोशिश करता है। सब रोने लगते है । तभी वहा मंजिरी आती है और अभिनव को देखती है ।
मुस्कान कायरव से कहती है कि भगवानजी ने अभिनव को इतनी जल्दी क्यों बुलाया । तभी मंजिरी अभिनव को हाथ लगाने जाती है । तभी मुस्कान उसे रोकती है । मुस्कान मंजिरी से कहती है कि मै अभिमन्यु को जेल भेजे बिना चैन से नही रहूंगी | अक्षरा फिर से गाना गाने लगती है । चद्दर लेकर अभिनव को ओढ़तीं है । अक्षरा को सदमा लगता है। वो अभिनव से बाते करती है।कायरव और मनीष उसे संभालने कि कोशिश करते है तभी अभीर का फोन आता है और वो अभिनव के बारे मे पुछता है । अक्षरा अभीर से कहती है कि मै और अभिनव जल्दी घर आएंगे ।