अक्षरा और अभिमन्यु की दोस्ती होगी? YRKKH S67 E1043 9 september 2023

आज के एपिसोड मे

  • मंजिरी को होश मे लाने के लिए अक्षरा गाना गाती है।
  • अक्षरा के वजह से मंजिरी होश मे आती है।
  • अभिमन्यु मंजिरी से मिलता नही है ।
  • अभिमन्यु मंजिरी को ना बचा पाया इस बात से उसे गिल्ट महसूस होता है ।
  • अक्षरा अभिमन्यु को समझाने कि कोशिश करती है ।


अक्षरा मंजिरी को होश मे लाने के लिए गाना गाती है। मंजरी का हाथ Move करता है। सब ये देखकर हैरान होते है। पर अक्षरा खुश होती हे और गाना गाती रहती है। मंजिरी अक्षरा का गाना सुनकर होश मे आती है। ये देखकर सब खुश होते है। मंजिरी अक्षरा से पूछती है कि अभिमन्यु कैसा है ? अक्षरा मंजिरी से कहती है कि वो ठिक है। सब मंजिरी के पास आते है। पर अभिमन्यु नही आता उसे सबकी कड़वी बाते याद आती है। अक्षरा देखती है कि अभिमन्यु मंजिरी के पास आया नही ।

इसलिए वो अभिमन्यु के पास जाती है और उसे कहती है कि तुम मां से मिलो उन्हे तसल्ली हो हो जायेगी कि तुम ठिक हो। अभिमन्यु मंजिरी को मिलने से मना कर देता है। अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि Thank you तुमने मां को बचाया तुम एक अच्छी बेटी हो पर मै एक अच्छा बेटा बन नही पाया । मां उस वक्त जिंदगी से लड रही ती तो मैने उन्हें एक मिन कहां मै अब उनके पास नही जाऊंगा | अक्षरा सोचती है कि अभिमन्यु मां को गले लगाने के अलावा gilt को गले लगाकर बैठा है।

अक्षरा अभिमन्यु के बारे मे सब से बात करती है। मनीष अक्षरा को समझाता है कि वो खुद को इन सब के लिए जिम्मेदार मान रहा है। सुरेखा मनीष से कहती है कि नील के वक्त अक्षरा को उन्होंने मरने के लिए अकेला छोड़ दिया कोई उसे पूछे भी नही गया। जब अभीर के बारे मे उन्हे पता चला तब से वो अक्षरा अक्षरा कर रहे है। अक्षरा सुरेखा को ये सब कहने से मना करती है और कहती है कि मां बेटे के दर्द के बारे में मै खूद जानती हू । ये कहकर अक्षरा वहां से चली जाती है।

सुबह हॉस्पिटल मे मंजिरी से मिलने के लिए शेफाली और आरोही आती है | मंजिरी को आरोही तयार करती है । मंजिरी बार – बार अभिमन्यु के बारे मे उन दोनों से पूछती है। आरोही और शेफाली उसे अभिमन्यु बारे मे झूठ बोल देती है। इतने मे ही वहां रुही अभीर और अक्षरा आते है । मंजिरी रूही और अभीर से बाते करती है। रुही और अभीर मंजिरी कि नजर उतारते है। ये देखकर मंजिरी उन्हे गले लगाती है। अक्षरा सिर्फ अभिमन्यु को ढूंढती है।

मुस्कान कायरव से मिलने उसके ऑफिस जाती है फिर भी कायरव मुस्कान से नाराज होता है। मंजिरी अभिमन्यु के बारे मे महिमा से पूछती है ? तो महिमा और शेफाली अभिमन्यु के बारे में सब सच बता देती है। मंजिरी उन दोनो से कहती है कि मै उसके दर्द को मिटाना जानती हूं उसके लिए उसे मेरे सामने आना होगा। इधर अभिमन्यु खूद पर गुस्सा करता है। अक्षरा अभिमन्यु से अभीर कि बात फोन पर करवाती है। अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि मैंने तुम्हारे साथ गलत किया है और तुम मेरी मदत क्यों कर रही हो । अक्षरा अभिमन्यु को समझाती है और उसके आगे दोस्ती का हाथ बढ़ाती है।

अभिमन्यु अक्षरा से हाथ मिलाता है। मुस्कान ये सब देख लेती है। शेफाली किचन मे गॅस ऑन करती है तो मंजिरी आग से डर जाती है और चिल्लाती है। शेफाली और महिमा उसे संभालती है। रुही ये सब देखकर रोती है। महीमा रुही को शिव के पास लेकर जाती है। मंजिरी आग लगी है ये समझकर कपडे से आग को बुझाने कि कोशिश करती है और वो कपडा फेंकती है और वो कपड़ा अभिमन्यु के हाथ मे आता है मंजिरी अभिमन्यु कि ओर देखकर बेहोश हो जाती है। शेफाली और महिमा मंजरी को संभालने कि कोशिश करते हुए अभिमन्यु को आवाज देती है । अभिमन्यु ये सब देखता रहता है।

Leave a Comment